रात्रि 8 बजे तक की सबसे बड़ी अहम खबरें,,,
*एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिली एक और जिम्मेदारी, अग्रिम आदेश तक सभालेंगे एसएसपी जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार*
(1) *हरिद्वार पुलिस की ओचक छापेमारी, हरियाणा मार्का 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा तस्कर*
*कोतवाली हरीद्वार*
(2) *न्यायालय के आदेश पर वारंटी दबोचा*कोतवाली रूड़की*
(3) *थाना सिडकुल* *ओटोमेटिव कम्पनी में पडी डकैती का हरिद्वार पुलिस ने किया 12 घंटे के भीतर खुलासा*
*एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई जानकारी*
*कम्पनी के गार्डों को बंधक बनाकर बदमाश ले उड़े थे 40,00,000/- से अधिक का माल*
*वारदात को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्त आए गिरफ्त में, अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी*
*चोरी सामान की 100% रिकवरी करते हुए टीम ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, सरिया रॉड, रेड़ा, 02 मोटर साइकिल की बरामद*
*टीम वर्क को पुलिस कप्तान ने सराहा, पुलिस टीम के लिए ₹10,000/- का नगद इनाम घोषित*
(4) *क़ुतुब पुर लक्सर*
*₹5000/- का इनामी आया गिरफ्त में, मारपीट के प्रकरण में चल रहा था*
(5) *कोतवाली नगर हरीद्वार*
*होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमले सम्बन्धित प्रकरण में फरार चल रहे 05 और अभियुक्त आए कानून की गिरफ्त में*
*एसएसपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की चौतरफा छापेमारी से खौफ में आए अभियुक्त, खुद चौकी पहुंचकर किया सरेंडर*
*कोतवाली हरिद्वार में बलवा एवं हत्या की गंभीर धाराओं में है मुकदमा दर्ज*
(6) *थाना भगवान पुर* *अवैध खनन पर हरिद्वार पुलिस की औचक छापेमारी*
*अवैध खनन तथा ओवरलोड के 01 ट्रक व 01 ट्रैक्टर सीज*
(1) *हरिद्वार पुलिस की ओचक छापेमारी, हरियाणा मार्का 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा तस्कर*
*कोतवाली हरीद्वार*
(2) *न्यायालय के आदेश पर वारंटी दबोचा*कोतवाली रूड़की*
(3) *थाना सिडकुल* *ओटोमेटिव कम्पनी में पडी डकैती का हरिद्वार पुलिस ने किया 12 घंटे के भीतर खुलासा*
*एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई जानकारी*
*कम्पनी के गार्डों को बंधक बनाकर बदमाश ले उड़े थे 40,00,000/- से अधिक का माल*
*वारदात को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्त आए गिरफ्त में, अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी*
*चोरी सामान की 100% रिकवरी करते हुए टीम ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, सरिया रॉड, रेड़ा, 02 मोटर साइकिल की बरामद*
*टीम वर्क को पुलिस कप्तान ने सराहा, पुलिस टीम के लिए ₹10,000/- का नगद इनाम घोषित*
(4) *क़ुतुब पुर लक्सर*
*₹5000/- का इनामी आया गिरफ्त में, मारपीट के प्रकरण में चल रहा था*
(5) *कोतवाली नगर हरीद्वार*
*होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमले सम्बन्धित प्रकरण में फरार चल रहे 05 और अभियुक्त आए कानून की गिरफ्त में*
*एसएसपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की चौतरफा छापेमारी से खौफ में आए अभियुक्त, खुद चौकी पहुंचकर किया सरेंडर*
*कोतवाली हरिद्वार में बलवा एवं हत्या की गंभीर धाराओं में है मुकदमा दर्ज*
(6) *थाना भगवान पुर* *अवैध खनन पर हरिद्वार पुलिस की औचक छापेमारी*
*अवैध खनन तथा ओवरलोड के 01 ट्रक व 01 ट्रैक्टर सीज*
( 7 ) *यातायात पुलिस हरिद्वार*
*एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस फिर उतरी सड़कों पर, आज भी 100 से अधिक वाहनों पर की गई रिफ्लेक्टिव टेपिंग*
*घने कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकना है लक्ष्य, वाहन चालक भी दें ध्यान*
*लो विजिबिलिटी के बीच फॉग लाइट का प्रयोग आवश्यक, वाहन पर लगाएं रिफ्लेक्टिव टेप*
(8) *कोतवाली लक्सर*
*पूर्व एसडीएम की जमीन हड़प मुनाफा वसूलने के लिए की जा रही जालसाजी में एक और आरोपी लक्सर पुलिस ने दबोचा*
*कूटकरित दस्तावेजों के दम पर मृतक पूर्व एसडीएम की भूमि को अपना बता गैंग ने कई लोगो को लगाया था लाखो का चूना*
*पहचान बदल व स्वंय को भू स्वामी बता फर्जी आधार कार्ड तैयार कर कई बीघा जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य दबोचा*
*टीम ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त फर्जी आधार कार्ड व रजिस्टर किए बरामद*
*लक्सर क्षेत्र के स्कूल संचालक को भी लगाया लाखों का चूना*
*यह गिरोह सैकड़ों बीघा जमीन का अब तक कर चुका है फर्जी बैनामा*
Comments
Post a Comment