हरिद्वार पुलिस का मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण सराहनीय कार्य* 🙏! *संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज परिवार





पुलिस सिर्फ आपकी सुरक्षा ही नहीं बल्कि आपके गुम हुए बच्चों को भी तलाश कर आपके सुपुर्द करेगी क्या कभी सोचा था आपने 




एस एस पी अजय सिंह जैसे कप्तान के कुशल नेतृत्व में मजाल है कि कोई परिंदा भी पर मार जाए बाकी तो सच यही है कि यह दुनियां एक मंच है अपना किरदार कौन कितनी खूबसूरती के साथ ईमानदारी से निभाता है समय सदैव इस बात का ध्यान रखता है 




अब आप गौर करें कि खेलते-खेलते घर से निकले गुमशुदा बच्चों को पुलिस टीम ने खोज निकला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया 


बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा हरीद्वार पुलिस का उन्होंने हृदय से   आभार जताया 


घटना कोतवाली गंगनहर रुडकी की है 


आज दिनांक 11 जनवरी को समय करीब नौ बजें सालियर क्षेत्र में दो बच्चे घूमते पाये गये जिसमें से एक बच्चा 10 वर्ष का जो दिमागी रुप से कमजोर था तथा दूसरा बच्चा डेढ़ वर्ष का बोलने में असमर्थ था। दोनों बच्चो को आस-पास के लोगों व पुलिस की मदद से चौकी सालियर पर लाया गया। 


विभिन्न माध्यमों द्वारा बच्चों के परिजन की तलाश में लगी टीम ने आखिरकार से परिजनों की तलाश कर बच्चों के नन्हेड़ा अनंतपुर निवासी परिजन को चौकी सालियर बुलाकर बच्चे सकुशल उनके सुपुर्द किये गए।


अपने खोए बच्चों को वापस पाकर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!