वैष्णवी के जन्म दिवस पर बधाई देने वालों का लगा तांता! नवोदय नगर हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
उपेन्द्र श्रीवास्तव की बेटी वैष्णवी के जन्म दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया केक काट कर उपेन्द्र श्रीवास्तव ने सबसे पहले अपने हाथों से अपनी लाड़ली बेटी वैष्णवी को केक खिला कर उसे चिरंजीव रहने का आशीर्वाद प्रदान किया नवोदय नगर के सैकड़ों लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बेटी को शुभाशीर्वाद प्रदान किया इसी मौके पर
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल के उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा ने बेटी वैष्णवी को शुभाशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की स. संपादक शिवाकांत पाठक ने शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटियां आंगन में तुलसी की तरह घर परिवार की हिफाजत करतीं हैं इसलिए इनकी देखभाल सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी को भलीभांति उठानी चाहिए क्यों कि हर घर में लक्ष्मी का स्वरूप कहलाने वाली बेटियां भारत देश का इतिहास रच रही है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,,9897145867
Comments
Post a Comment