पहाड़ों पर विकास का भयानक सच,, मैदानी क्षेत्रों पर सवालिया निशान। ????
ऐसा चमत्कार भी नहीं देखा होगा जिस गांव के नाम का प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना बोर्ड लगा है वहां मोटर मार्ग ही नहीं। बोर्ड लग गया लेकिन सड़क विभाग के अधिकारी पचा गए प्रधानमंत्री सड़क योजना भी चंपत कर गए। प्रधानमंत्री के नाम पर भी बट्टा लगा। डीपीआर के अनुसार रोड को मखुरा जाबर इंटर कॉलेज मंगरीगढ़ तक जाना था लेकिन इस रोड को मैखुरा से लिंक तो दूर की बात मैखुरा से तीन चार किलोमीटर दूर कहीं और ही पंहुचा दिया। इसी रोड़ कुछ मील दूरी इसलिए मायूस ग्रामीण अब बची हुई रोड़ का ही मैखुरा गांव तक लिंक मांग रहे हैं। पंचायत मैखुरा की ग्राम प्रधान हेमंती देवी ने आन्दोलन की राह पकड़ की ठानी है क्योंकि विभागीय अधिकारियों की मनमानी है। यह खुला घोटाला है न कोई सुनने वाला है। पीएमजीएसवाई से जुड़े अधिकारी की करतूत दोहरे इंजन का फेल कर रही है, प्रधानमंत्री सड़क योजना में भी महाघोटाले का खेल कर रही है। ऐसा अन्याय शायद ही कहीं हुआ होगा बोर्ड तो मैखुरा का लग गया लेकिन पीएमजीएसवाई की सड़क कहीं और पंहुंच गई।
सेवा में
श्री मान अधीक्षण अभियन्ता प्रबंधक
पीएमजीएसवाई छमोली
महोदय आपसे निवेदन है कि यह मोटर मार्ग वर्ष 2018-2019 मै लंगासू मैखुरा मोटर मार्ग के नाम से स्वीकृति मिली थी कोराना काल में ग्राम में होने यह मोटर मार्ग पंचायत के स्वरका तोक काचुला सोनला धारडूंगरी मोटर मार्ग से लगा की ओर निर्णय लेना शुरू किया लेकिन इसमें हमारी ग्राम पंचायत मैखुरा को इसकी जानकारी तक कोई मोटर मार्ग नहीं चुकाया गया है लेकिन यह मोटर मार्ग ग्राम पंचायत मैखुरा के किसी भी टोक में नहीं मिला है जब कि जहा से इस मोटर मार्ग का निर्माण हुआ है वहां से ग्राम पंचायत मैखुरा किं दूर 3 किलोमीटर है पीएमजीएसवाई लिखित इकाई कर्णप्रयाग को इस सम्बन्ध में कई बार व मौखिक रूप से कह दिया कि मोटर मार्ग को ग्राम पंचायत मैखुरा तक जोड़ा जाय लेकिन विभाग के ए ई श्री आगर द्वारा जनता को अलग कर मोटर मार्ग को मैखुरा लिंक नहीं किया जा रहा है है।
महाजन पंचायत ग्राम स्वरका के तोक धल के 12 परिवार को एवम ग्राम पंचायत मैखुरा को इस मोटर मार्ग का लाभ नहीं मिल पा रहा है श्री मांदन सिह पुंडीर जी के आंदोलन करने के बाद जिलाधिकारी चमोली द्वारा 1 किलोमीटर का लिखित आदेश दिया गया है जिसका भी दृश्य विभाग द्वारा की गई है कि खेद का विषय है।
महाजन इस मार्ग को खलधार से धल जाबर चंडिका देवी मंदिर मैखुरा खतखल धार, इंटर कालेज / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैखुरा के मांगरीगाड़ मै जयकंडी मैखुरा मोटर मार्ग पर लिंक हो तो सभी क्षेत्र के लोगों को इस मोटर मार्ग का लाभ मिलेगा
सर यदि इस मोटर मार्ग को ऊपर स्थान पर लिंक नहीं किया गया तो संपूर्ण जनता को आंदोलन के लिए बाध्य करना होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी pmgsy की होगी। इसलिए सर आपसे निवेदन है कि इस मोटर मार्ग को खलधार से धल जाबर चंडिका देवी मंदिर खतखल धार इंटर कालेज से जयकंडी मैखुरा मोटर मार्ग पर लिक करने कि कृपा करेंगे।
हेमंती मैखुरी
ग्राम प्रधान मैखुरा /देवी प्रसाद मैखुरी सामाजिक कार्यकर्ता
Comments
Post a Comment