आर्यन हेरिटेज स्कूल में बच्चों ने किए हैरत अंगेज प्रदर्शन! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आर्यन हेरिटेज स्कूल में प्रबंधक श्री वसुमित्र त्यागी और प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना त्यागी ने ध्वजारोहड़ किया !
एवम बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात मां सरस्वती पूजन मेंवसु त्यागी विद्यालय प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित किया एवम बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए पिरामिड देख लोगों दांतो तले उंगलियां दबा लीं!
गीत, नाटक, हास्य कविताएं आदि प्रस्तुत करने के उपरांत वसंत पंचमी के त्योहार को मानते हुए पतंग महोत्सव भी संपन्न हुआ स्कूल में बच्चों ने घर की तरह अपनापन देख खुद को बेहद खुस महसूस किया,,
आपको बता दें कि आर्यन हेरिटेज स्कूल शिक्षा के मामले में अद्वितीय माना जाता है साथ ही बच्चों को से संस्कार भी मिलते हैं जो कि आज के समय में विलुप्त होते प्रतीत होते हैं ! सी बी एस सी बोर्ड के साथ साथ योग्य शिक्षकों के द्वारा की जा रही लगातार मेहनत के चलते विद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रतिभा एक मिशाल कायम करती नजर आ रही है!
Comments
Post a Comment