ये गालियां ये चौबारा यहां आना न दुबारा,,, पुलिस ने किया जिला बदर,,, ! कोतवाली नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
जरायम पेशेवरों के पर कतरने का काम है जारी, अब शराब तस्करी के अभ्यस्त अभियुक्त को किया बार्डर से विदा, मामला कोतवाली नगर हरिद्वार का है जरायम पेशेवरों के खिलाफ ठोस विधिक कार्यवाही कर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के आधार कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशा के क्रम में पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी के पेशेवर अपराधी सनी चौटाला को पांच जनवरी को जिला बदर किया गया।
अभियुक्त सनी चौटाला पुत्र गुलशन चौटाला निवासी बाल्मीकि बस्ती बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में करीब डेढ़ दर्जन शराब तस्करी, गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment