जोशी मठ की आपदा पर अपनी कलम द्वारा ईश्वर से गुहार, लगाता एक पत्रकार !🙏

 


दया करो प्रभु आप पहाड़ों का दिल मत दहलाना !


या फिर बंद करो खुद को करुणा निधान कहलाना !!


फफक फफक कर रो देंती हैं जोशीमठ की नारी! 


दिल ना दहला प्रभु तुम्हारा रोती दुनियां सारी !!



बेघर होते परिवारों की लाज बचाने आना !


या फिर बंद करो खुद को करुणा निधान कहलाना ,,,,




माना जुल्म किया मानव ने लेकिन उसे सजा दो !


जिसने सदा ठगा हम सबको,, उसको शक्ति दिखा दो!!




है सौगंध आपको अपनी शक्ति है दिखलाना !



या फिर बंद करो खुद को करुणा निधान कहलाना,,,,




देवभूमि के लोग सदा प्रभु तेरी महिमा गाते !


मातृ भूमि की रक्षा में कब पीछे कदम हटाते !!


जोशीमठ को समझ द्रोपदी , लाज बचाने आना !


या फिर बंद करो खुद को करूणा निधान कहलाना,,,,




रचना


समाचार संपादक शिवाकांत पाठक


वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम् साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार, अपनी कविता, लेख, समाचारों के लिए संपर्क करें📞9897145867🙏


विज्ञापन




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!