Posts

Showing posts from December, 2023

त्योहार मनाएं लेकिन मर्यादा की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें। एस एस पी हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। ( नए साल के जश्न के दौरान हरिद्वार पुलिस के रहेंगे कड़े इंतजाम चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड़ पर रहेगी हरिद्वार पुलिस ) ( आगामी नववर्ष सभी के लिए शुभ हो परंतु खुशी में हुडदंग मचाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई जोश में होश खोने वाले बिगड़ैलों पर रहेगा फ़ोकस ) आमजन के प्रिय परंतु कानूनी रूप से बेहद सख्त एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करके जहां आमजन को सहर्ष नववर्ष की बधाई दी है तो वहीं ऐसे मौके पर हुड़दंग मचाने वालों को बेहद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खुशी के इस मौके पर मर्यादा में रहें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें। वक्त के बदलते दौर में नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट व एकांत की तलाश में दूर-दराज क्षेत्र में चले जाते हैं। जहां एकांत/हुड़दंग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं जिसके मद्देनजर जिले की फोर्स को सभी जगहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए हर परिस्थिति में चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे असा...

अनुज्ञापी सोनू कुमार ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। नीरव राजपूत,, प्रदीप कुमार गुप्ता  अशीष जैसवाल देश वासियों एवम् उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही हरिद्वार रोसनाबाद  वासियों को अनु  अनुज्ञापी सोनू कुमार ने नूतन वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सभी उपभोक्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि आप सभी के सहयोग के लिए मै सदैव आभारी हूं ,, सोनू कुमार ने कहा कि कि हमारी सरकारी देशी मदिरा की दुकान में मैनेजर नीरव राजपूत के कुशल नेतृत्व में अशीष जैसवाल,, संतोष चौहान, प्रदीप कुमार गुप्ता,, आदि पुरी निष्ठा एवम ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं,, इसीलिए बिना किसी विवाद के हम आपकी सेवा में दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,, मोनू पाल उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी दुकान में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही समय सीमा के अनुसार देशी मदिरा की बिक्री की जाती है एवम नाबालिक बच्चो के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है,, सोनू कुमार ने कहा कि यदि कोइ भी व्यक्ति हमारी दुकान के बारे में किसी भी तरह का कोई भी भ्रामक दुष्प्रचार बिना किसी प्रमाण के करता है...

सैटलाइट चैनलों में भी छा रहा है धरम नगरी का अवैध खनन। देवेंद्र प्रजापति शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख। उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,राजस्व चोरी का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है धरम नगरी में बेखौफ अंदाज से होने वाला खनन,, शाम ढलते ही शुरू हो जाता है यही नहीं बल्कि रात्रि में  स्टेट नदी पेंटागन मॉल केपीछे हो रहे खनन के संबंध में एक ईमानदार पत्रकार द्वारा जब थाना सिडकुल पुलिस को खनन होने सूचना दी जाती है तो खनन माफियायो तत्काल पता चल जाता है और वे भाग निकलते हैं,, साथ ही एक महिला पत्रकार द्वारा भी इस बात को लेकर पूरी तरह से अपने सैटलाइट चैनल में प्रमुखता दी जा रही है,, गौर करें सिर्फ यही नहीं बल्कि पुलिस की गाड़ी पेंटागन मॉल के पास खड़ी होती है और अवैध खनन में लिप्त ट्रेक्टर पुलिस के सामने से गुजरता है जिसे रोका नहीं जाता,, श्री प्रजापति ने कहा कि यह बात एक दम स्पष्ट करती है कि प्रशासन पूरी तरह से राजस्व चोरी करने वाले खनन माफियायों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है,, जो कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में अंतर के रुप में आम जन मानस के सामने है और साथ बेहद शर्मनाक है,, क्यों कि यदि सूत्रों की माने तो स्टेट नदी में आज भी खनन माफियायो का तांडव जारी है,, ...

हरिद्वार में ओवर रेटिंग ग्राहकों की जेबों पर खुलेआम डांका उपभोक्ता संरक्षण के विरूद्ध। शिवाकांत पाठक ( जिला अध्यक्ष हरिद्वार, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत)

Image
  ( रोशनाबाद और रावली महदूद ही नहीं वल्कि जनपद हरिद्वार में हिंदी नहीं अंग्रेजी शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही हैं उपभोक्ता संरक्षण कानून की धज्जियां जिम्मेदारों की जवाबदेयी तय है )    प्राप्त जानकारियों के अनुसार रोशनाबाद और रावली महदूद ही नहीं वल्कि संपूर्ण जनपद हरिद्वार में ओवर रेटिंग कर अंग्रेजी शराब ठेकों पर उपभोक्ता सरंक्षण कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसमे कि तमाम ज़िम्मेदार विभागीय अधिकारियों की मूक दर्शिता सोचनीय विषय है,, जिस पर शीघ्र ही शासन को पत्र भेज कर वास्विकता से रुबरू कराया जाएगा,,, क्यों कि,वैसे तो आए दिन ओवर रेटिंग के मामले सामने आते हैं लेकिन अपनें अधिकारों से अनिभिज्ञ लोग नहीं जानते कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक होता है , ग्राहक का अर्थ गृहण करने से है,, कोइ भी सामान की खरीद करने वाले व्यक्ति को ग्राहक कहा जाता है ग्राहकों को उपभोक्ता संरक्षण कानून के अनुसार क्या क्या अधिकार प्राप्त हैं तमाम लोग नहीं जानते,, और जो लोग समझदार हैं जानते हैं आए दिन हो रही ओवर रेटिंग पर चुप्पी साध लेते हैं,, ओवर रेटिंग मतलब एम आर पी से अधिक पैसे लेने व...

नवोदय नगर में बन रहा कुष्ठ आश्रम भविष्य की रचना करेगा।। महावीर गुसाई ( पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज)

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। एक भेंट के दौरान पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने कहा कि महीनो से चल रहे क्रमिक अनशन , रोड जाम के साथ ही आला अधिकारियों तक की जानें वालीं शिकायतों का परिणाम शून्य एवम नकारात्मक असर को दर्शाता है,, साथ ही समाज सेवी होने का दावा करने वाले ढोंगी लोग जनता के इस वास्तविक दर्द को अनदेखा क्यो कर रहे हैं,,? क्या है इसके पीछे की सच्चाई,,? हालाकि चुनाव के समय नवोदय नगर की जनता  किसी भी प्रत्यासी की जीत हार में एक निर्णायक भूमिका निभाने की ताकत रखती है लेकिन फिर भी विरोध के बाद भी कुष्ठ आश्रम का  अनवरत जारी निर्माण आम जनता के हृदय को भविष्य की तमाम आशंकाओं के चलते कचोट रहा है,, वैसे तो एक वोट भी चुनाव के समय बेहद अहम भूमिका निभाने का कार्य करता है तो सोचिए कि वर्तमान में नवोदय नगर की कितनी आबादी है और आगे आने वाले समय में कुष्ठ रोगियों द्वारा इस संक्रामक रोग की शिकार यहां की नई पीढ़ी होगी तब उनके दिलों पर क्या गुजरेगी,, महावीर गुसाईं ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि अभी भी समय है कि आम जन मानस की वास्तविक मांग पर सरकार,, शासन प्रशासन अपना ध्यान...

अलकनंदा घाट में शराब एवम गांजा की खुले आम बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाएगी शिव सेना। देवेन्द्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख।हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। (अवैद्य शराब गांजा तस्करों की संपत्ति जब्त की जाए ) हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र रोड़ी वेल वाला चौकी अंतर्गत अलकनंदा घाट पर रह रहीं महिलाओं पर दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था घटना को अंजाम देने वाले गांजा शराब की बिक्री करने वाले बताए जा रहे हैं , लहू लुहान महिलाओ को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया था  भुक्त भोगी घायल महिलाओ ने स्पष्ट रुप से नाम लेकर बताया कि कौन कर रहा है गांजा शराब की बिक्री विश्व के लिए पर्यटन का केंद्र धरम नगरी हरिद्वार में होने वाले अवैध कार्यों की पोल खोल रहीं हैं,, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत सम्बन्धित चौकी में लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया थ,, हरिद्वार के गंगा घाटों पर दारू, स्मैक, गांजा, शराब आदि बिकने की चर्चाएं इस समय जोरो पर हैं,, एक ओर माननीय मुख्यमंत्री जी वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का उद्घोष कर रहे हैं दुसरी ओर, अलकनंदा  घाट और अन्य घाटों पर  आसपास दारू, गांजा, स्मैक शराब, एक महिला द्वारा बेंची जा रही है और उसने बताया कि यह काम किसके द्वारा हम कर रहे हैं ताकि हमा...

चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।।

Image
 हमे भी पत्रकारों से यही एक बात है कहना । लिफाफा तुम भले लेना पड़ी लकड़ी नहीं लेना।। संभल कर पांव रखना अब जमीं पर होशियारी से। चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।। चला जो सत्य के पथ पर अकेला ही सदा पाया। भगत सिंह, चंद्रशेखर को बचाने कौन था आया।। हमारा आखिरी अंतिम सभी से है यही कहना। चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।। तुम्हे सब लोग अब तो आखिरी खंभा समझते हैं। कलम भयभीत क्यों है लोग शायद कम समझते हैं।। कोइ भी साथ देगा इस गलत फहमी में मत रहना। चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।। स्वराचित मौलिक रचना स. संपादक शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड

साल के अंतिम क्षणों में रुक नहीं रहा मौतों का सिलसिला। हरिद्वार।

Image
  ( अलविदा 2023 अब रहने भी दो ) ( रुड़की में अज्ञात लोगों ने की गोली मारकर हत्या, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,जांच में जुटी पुलिस ) स सम्पादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट शाहिद अहमद,,27-12-2023 को रात्रि लगभग 9:45 बजे कोतवाली गंगनहर पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत पनियाला रोड स्थित एक मकान/ऑफिस में मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जानकारी करने पर गोली लगने से घायल जोगेंद्र पुत्र जगपाल को अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल समेत देहात क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया। घटना के जल्द खुलासे हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।  यदि वास्तव हम गौर करें तो हमारे धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि हानि लाभ जीवन मरण जश अपजश विधि हांथ,, अर्थात ये 6 बाते ईशर के हांथ...

शस्त्र के साथ डांस के वायरल विडियो पर हरिद्वार पुलिस का क्विक एक्शन। हरिद्वार।

Image
संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,भीम आर्मी के सोनू लाठी को दोस्त की शादी में थिरकना पड़ा महंगा पिस्टल और बंदूक के साथ डांस सोशल मीडिया पर हुआ वायरल बंदूक लाइसेंसधारी से बंदूक जब्त, पिस्टल के बारे में सोनू लाठी से की जा रही पूछताछ दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया दर्ज एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि कई बार ऐसी हरकतों से बड़ी घटना घट जाती है सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा  एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर दबंगई दिखाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रुड़की क्षेत्रांतर्गत दोस्त की शादी में एक हाथ में पिस्टल और एक हाथ में बंदूक़ लेकर शादी में डांस करते हुए भीम आर्मी के सोनू लाठी निवासी ढ़न्देरा कोतवाली रुड़की का वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा सोनू लाठी और लाइसेंस धारक के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट का मुक़दमा पंजीकृत किया है। साथ ही बंदूक़ के लाइसेंस धारक पुरुषोत्तम सिंह पुत्र मूला सिंह निवासी ...

तीर्थो में वी आई पी दर्शन चढ़ावा किंतु भगवान की कृपा गरीबों पर पढ़िए सत्य घटना,,! संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  रामचरित मानस में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने कहा कि,, निर्मल जल मन सो मोहि पावा। मोहि कपट छल छिद्र न भावा।। अर्थात  ईश्वर को कपट छल (दिखावा या ढोंग) पसंद नहीं है , निर्मल जल का मतलब है स्वक्ष पानी जिसमें कि आपका चेहरा साफ दिखाई दे,, ऐसा मन होना चाहिए,, पढ़िए एक सत्य घटना,,, कृष्ण भगवान का एक बहुत बड़ा भक्त हुआ लेकिन वो बेहद गरीब था। एक दिन उसने अपने शहर के सब से बड़े "गोविन्द गोधाम" की महिमा सुनी और उसका वहाँ जाने को मन उत्सुक हो गया। कुछ दिन बाद जन्माष्टमी आने वाली थी उसने सोचा मै प्रभु के साथ जन्माष्टमी "गोविन्द गोधाम" में मनाऊँगा। गोंविंद गोधाम उसके घर से बहुत दूर था। जन्माष्टमी वाले दिन वो सुबह ही घर से चल पड़ा। उसके मन में कृष्ण भगवान को देखने का उत्साह और मन में भगवान के भजन गाता जा रहा था। रास्ते में जगह जगह लंगर और पानी की सेवा हो रही थी, वो यह देखकर बहुत आनंदित हुआ की वाह प्रभु आपकी लीला ! मैने तो सिर्फ सुना ही था कि आप गरीबो पर बड़ी दया करते हो आज अपनी आँखों से देख भी लिया।  सब गरीब और भिखारी और आम लोग एक ही जगह से लंग...
Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। आप नवोदय नगर वार्ड 13 के सम्मानित भाईयों व बहनों को सादर प्रणाम।  जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व ही शिवालिक नगर पालिका परिषद की नई मतदाता सूची निर्वाचन कार्यालय व नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों की देखरेख में पूरे वार्ड में सरकारी अध्यापकों के द्वारा घर-घर जाकर आपकी जानकारी जुटाकर आप सभी के नाम नवीनतम मतदाता सूची में डाले गए हैं और आपके घर पर गुलाबी कलर की रिसीविंग रसीद भी दी गई है। फिर भी यदि किसी भी कारणवश आपका नाम नवीनतम मतदाता सूची में अभी तक नहीं लिखा गया है तो कृपया आप मुझे 9759793007 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा मेरे व्हाट्सएप मोबाइल पर अपनी व अपने परिवार की जो की  01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करेंगे उन सभी की जानकारी प्रदान करें, ताकि समय रहते आपके नाम नवीनतम मतदाता सूची में डलवाए जा सके। ताकि आगामी नगर पालिका चुनाव में आप अपने वोट देने के अधिकार से वंचित ना रह सके। धन्यवाद जी।         आपका अपना भाई सुनील कौशिक नवोदय नगर वार्ड 13 समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

मैं कौन हूं,,,??????

Image
 मैं कौन हूं,,,?,,। कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,? या फिर मैं अजन्मा हूं कृष्ण और राम हूं,,?,,। जन्म और मृत्यु से भी क्या मेरा कोइ नाता है,,?,,! कौन है जो हर पल मुझसे रिश्ते निभाता है,,?,,। कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,? क्या मैं ही सुबह हूं और मैं शाम हूं,,?,,। आग ना जला सके मैं ऐसा ब्रह्म अस्त्र हूं। मैं विष्णु हूं ब्रम्हा हूं मैं शिव हूं सदा सर्वस्त्र हूं। मैं ही ब्रम्ह और पूरण काम हूं। कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,? स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संपर्क सूत्र,,📞 व्हाट्स एप नंबर,,9897145867
Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,बात सिर्फ हरिद्वार की नहीं वल्कि हमारे लिखने सोचने का दायरा प्रदेश के साथ ही संपूर्ण देश हित में होना चाहिए ताकि ,हम लोगो की निगाह में संकुचित विचार धारा का सूचक या पर्याय ना बने उत्तराखंड में अवैध खनन के मामले अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मार्च 2023 में जारी की गई सी ए जी की रिपोर्ट को शायद अभी अधिकारी भुला नहीं पाए होंगे। जिसमें सी ए जी  ने वर्ष 2017-18 से वर्ष 2020-21 के बीच 37 लाख टन अवैध खनन की बात कहकर सभी को चौंका दिया था इस रिर्पोट में हरिद्वार भी शामिल था क्यों कि हरिद्वार में खनन के मुख्य केंद्र बिंदुओ तक सी ए जी टीम पहुंची थी जिनमे से एक नवोदय नगर भी शामिल था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इस अवधि में किए गए अवैध खनन से सरकार को 45 करोड़ रुपये का चूना विशुद्ध राजस्व के रूप में लगा है जो कि विस्तृत रूप से संपूर्ण उत्तराखंड के लिए कम था। सी ए जी के निरिक्षण के दौरान  देहरादून के खनिज विभाग के अभिलेखों में सिर्फ 40 के करीब ही उप खनिज के भंडारण केंद्र वैध पाए गए थे। साथ ही यदि अवैध खनन या खनिज भंडारण के संबंध में ज...

प्रे फॉर इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गरीबों को बांटे कंबल। हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। प्रे फॉर इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरि की पौढ़ी हरिद्वार में गरीब असहाय, बिकलांग लोगों को कंबल एवम् भोजन वितरण किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धरम वीर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा गरीब असहाय विकलांग लोगों के लिए एवं गरीब कन्याओं की शादियों के लिए इस तरह के जन सेवी एवम राष्ट्र  सेवी कार्य सदैव किए जाते रहे हैं और आगे भी भविष्य में हमारी संस्था द्वारा इस तरह के पुण्य कार्य किए जाते रहेंगे उन्होंने कहा कि हमारी संस्था कई वर्षों से लगातार इस तरह के धार्मिक एवं पुण्य कार्य कर रही है हमारी संस्था का एक ही लक्ष्य है सभी सुखी हों सभी निरोग हों और यही लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में  महा सचिव मदन सिंह प्रे फॉर इंडिया फाउंडेशन से चंद्रो देवी कोषाध्यक्ष, फाउंडेशन की सदस्य मंजू देवी मायाराम और, अंजली, सोनू ,सोनी रूबी विपिन सुदामा रोहित राजू मुद्रेश संजना सुनील खुशी, सुमन, कृष्ण पाल , अमन, लविश, राजेश, नीलम आदि मौजूद रहे। समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर ,,9897145867

यति नरसिन्हा नंद सरस्वती को जेड प्लस सुरक्षा हेतु पदयात्रा। हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। हरि की पौढ़ी हरिद्वार से दिल्ली तक पदयात्रा कर स्वामी यति नर सिंहा नंद सरस्वती को जेड प्लस सुरक्षा हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग रखने की जिद पर अड़े यति राम स्वरूपा नंद ने बताया की स्वामी जी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी विवादित टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन बेवजह लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही स्वामी जी ने कहा की आतंकवादियों द्वारा यति नरसिंहा नंद सरस्वती जी को मारने के लिए करीब 1500 करोड रुपए का इनाम लगा रखा है संपूर्ण देश को मालूम है इसलिए स्वामी जी की रक्षा के लिए उन्हे जेट प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए एक सवाल के जवाब में यति रण सिंहा नंद सरस्वती ने बताया की जो सुरक्षा उनको मिली हुई है वह पर्याप्त नहीं है इसलिए आज हम सभी साधु पद यात्रा करते हुए दिल्ली जा रहे हैं अपने गुरु नर सिंहा नंद सरस्वती जी के लिए हम अपनी जान भी निछावर कर सकते हैं। समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867

ईश्वर की बिना मर्जी के पत्ता भी नहीं हिल सकता फिर खनन अवैध क्यों,,,? व्यंग,,,,।😅😅😅😅😅

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। बुजुर्गों के मुंह से सुना है कि बिना उसकी मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता,, तो फिर जो भी अच्छा या बुरा हो रहा है वह सब कुछ उसकी मर्जी से ही हो रहा है,, यह तो है वास्तविक ज्ञान की बात ,,  साथ ही गीता भी यही शिक्षा देती है कि तू कर्म कर वह निस्वार्थ भाव से कर कहीं भी स्वार्थ नहीं होना चाहिए,,वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग जो इस वास्तविक ज्ञान को नहीं जानते वे लोग बेवजह टांग अड़ाते हैं ,, जैसे कि काल्पनिक नाम फिकरबंद जी फोन पर कहते हैं साहब उस जगह पर गलत काम हो रहा है,, और साहब जब दल बल के साथ पहुंचते हैं तो वहां पर कुछ भी गलत नहीं हो रहा था,, गलत है क्या कुछ भी नहीं,, कोइ व्यक्ति आपका कोई सामान उठा कर दुसरी जगह पर रख देता है तो गलत है इसमें,,, नदी की रेत को उठा कर उसका वजन हल्का करने हेतु दुसरी जगह रख रहे हैं कुछ कर्म वीर तो फिर गलत क्यों,,, यानि कि सूचना ही गलत थी ,, लेकिन फिकरबंद जी के पास सबूत हैं ना फिर सूचना कैसे गलत साबित होती है,, अब सवाल यह है कि,, गलत कब तक गलत होता है यदि गहराई में उतर कर देखा जाय तो विरोध करने वाले का मकसद कुछ और ही दिखता है ,, जब मक...

गौतम फॉर्म में अध्यात्म चेतना संघ द्वारा विराट गीता महोत्सव संपन्न। कनखल हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 24 दिसंबर को गौतम फॉर्म कनखल हरिद्वार में अध्यात्म चेतना संघ द्वारा विराट गीता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती पूजा अर्चना की गई,, कार्यक्रम की अगली कड़ी में तमाम स्कूलों के करीब 6000 बच्चों ने गीता प्रतियोगता में भाग लिया था और सर्व श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए,, उन्हे प्रमाण पत्र एवम नगद धन राशि देकर सम्मानित किया गया,,  गंगा महा सभा एवम अध्यात्म चेतना संघ के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी बच्चो द्वारा प्रस्तुत गीत की सराहना की,,,कृषि मंत्री सुबोध ओनियाल एवम आदेश चौहान ने सभी बच्चो को सम्मानित कर उनकी मेहनत की सराहना की,, स्वामी कैलाशानंद जी महाराज, रजीव शर्मा ने विराट गीता महोत्सव कार्यक्रम की तहे दिल से आध्यात्म चेतना संघ की प्रसंशा की ,  उपस्थिति अपार भीड़ ने कार्यक्रम का आनंद लिया। समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

एस एम जे एन (पी जी) कालेज में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित। हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट सोनू कुमार,,शनिवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि महाराज व प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी को मजबूत करने में भारत के कवियों की अहम भूमिका है, कवि हंसाकर समाज में क्रांति भरने का काम करते है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कवि समाज की पीड़ा को समझता है औ...

अवैध खनन के विरूद्ध प्रशासन की कार्यवाही सच या दिखावा,,??! देवेंद्र प्रजापति शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,,,ए,भेंट के दौरान देवेंद्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख शिव सेना ने कहा कि भारत ही वल्कि विष्व के लिए सिर्फ आकर्षण नहीं बल्कि आस्था का केंद्र बिंदु साबित होने वाली धरम नगरी में हो रहे तमाम अवैध कार्यों से सनातन संस्कृति सभ्यता पर कुठाराघात होने के साथ साथ आम जन मानस में तमाम अनसुलझे सवाल भी रह रह कर कौंध रहे हैं,, कि प्राचीन धार्मिक धरोहर भगवान विष्णु का हृदय कहलाने वाली धरम नगरी आज पाप नगरी में तबदील होती दिख रही है,, साथ जिम्मेदारों का मौन भी धृतराष्ट्र की की भूमिका निभाते नजर आ रहा है,, आए दिन प्रकाशित समाचार या सोसल मीडिया के अनुसार पोर्टल, यू ट्यूब चैनल, टी वी लाइव चैनल पर न्यूज देखने को मिल रही है,, लेकिन धरम नगरी में कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा,, जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों,, धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचना स्वाभाविक है। श्री प्रजापति ने कहा कि इसके बावजूद भी धार्मिक तीर्थ स्थलों की मर्यादाएं एवम सीमाएं लांघने वाले,, चरस,गांजा, स्मैक, शराब के तस्कर हारिकी पौढ़ी जो अति पवित्र धामों में से एक है ...

लेख पाल संघ उत्तराखंड ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपा ज्ञापन।।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। कृपया सादर अवगत कराना है कि पूर्व निर्धारित एजेण्डा दिनांक 16.12.2023 के क्रम में उत्तराखण्ड लेखपाल संघ शाखा जनपद हरिद्वार की आम सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 20.12.2023 को तहसील हरिद्वार स्थित सभागार में आहुत की गयी। मुझे उक्त बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों से आपको 1. अवगत कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं- सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा हरिद्वार ज्वालापुर स्थित भारत सरकार की भूमि (शत्रु सम्पत्ति) को खुर्द-बुर्द कर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में कतिपय राजस्व उप निरीक्षकों के विरूद्ध सतर्कता सैक्टर देहरादून में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त के कारण संघ के सदस्यों भारी रोष व्याप्त है। सतर्कता विभाग में कार्यरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिन्हें भूमि से सम्बन्धित नियम / अधिनियमों की जानकारी ही नहीं होती है, उनके द्वारा बिना जानकारी के ही राजस्व उप निरीक्षकों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है जो कि न्यायोचित नहीं है। उक्त प्रकरण में राजस्व उप निरीक्षकों के द्वारा कोई फर्जी दस्तावेज...

उत्तराखंड को नशे के चक्रव्यूह में फंसते देख शख्त हुए सी एम धामी। देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट शाहिद अहमद,,, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय NCORD की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने दवाइयों के रूप में नशीले पदार्थों के प्रचलन को रोकने के लिए भी एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार कारवाई किये जाने के निर्देश दिए। इसके लिए संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की कारवाई की जाय। हल्द्वानी और कोटद्वार में बनाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्रों की संचालन की शीघ्र कार्यवाही की जाए। उत्तराखण्ड के बोर्डर एरिया में नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्णतया रोकने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जाय।  मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े ‘नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव’ के अन्तर्गत चिन्हित 85 गांव/वार्ड के ग्राम प्रधानों और वार्ड मेम्बर को ‘जिंदगी को हां नशे को ना’ की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए सभी विभागों को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को ...

जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे बालिकाओ ने देखाये अपने जौहर।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक रिपोर्टर शाहिद अहमद। जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका की जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता उ‌द्घाटन श्री सोहनवीर राणा, प्रान्त सहमंत्री क्रीडा भारती हरिद्वार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री महेश जोशी, अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा किया गया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरुकुल नारसन एवं जस्सी स्पोर्टस एकेडमी भोगपुर "बी" के मध्य खेला गया, जिसमें गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन 64-02 से विजयी रही। द्वितीय मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद एवं ज्वाला स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद 26-12 से विजयी रही। तृतीय मैच जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी भोगपुर "ए" एवं एस.डी.पी.एफ. टीम...

NCRB के पांचवे सम्मनेलन में सीओ निहारिका सेमवाल को किया गया सम्मानित। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। ( Good Practices In CCTNS/ ICJS में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान ) आज दिनांक 21-12-2023 को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 5th Annual Conference On Good Practices In CCTNS/ICJS  प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट में 02 वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर योगदान देने पर जनपद हरिद्वार में सेवारत तेजतर्रार व कर्मठ DySp निहारिका सेमवाल को सम्मानित किया गया।  भारत सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के माध्यम से दिल्ली सरकार को अपने विभिन्न पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत प्रुष्ठभूमि पर आयोजित होने वाले CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रेय दिया है।  इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं।  इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को...

कोविड 19 के नए वेरिएंट की दस्तक,, हर चुनौती से निपटने को तैयार है स्वास्थ्य विभाग! डॉ. धन सिंह रावत!

Image
   ( केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक रखा तैयारियों का ब्योरा ) संपादक शिवाकांत पाठक। नई दिल्ली/देहरादून, 20 दिसम्बर 2023 कोविड-19 के नये वेरेएंट से निपटने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने देश के कुछ राज्यों में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों का ब्योरा रखा। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। इस संबंध में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को सरकार की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर रा...

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित।बहादराबाद हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक।  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जनपद के ब्लॉक बहादराबाद, नारसन आदि सहित विभिन्न स्थानों में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन को सरकार की योजनाओं की जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम लालढांग मंे प्रधान श्री दिनेश कंडवाल की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत श्रीमती मुलेशी देवी पत्नी बीना सिंह, श्रीमती रेखा देवी पत्नी ईशाम सिंह ग्राम लालढांग को गैस चूल्हा तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा श्रीमती प्रियंका. बबिता और सोनम को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया। इसी तरह ब्लॉक नारसन में भी कई लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया।  इस मौके ग्राम्य विकास, क़ृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण. विद्युत...

अवैध कार्यों में लिप्त माफिया एवम उनके संरक्षण दाता जो भी भाषा समझते हैं उन्हें समझाया जाएगा । देवेंद्र प्रजापति।

Image
  ( अवैध खनन पर पुरी तरह अंकुश लगाएगी शिव सेना,,, जिला अध्यक्ष। ) संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 20.12.2023 में शिवसेना का हिंदूत्व रक्षा सूत्र कार्यक्रम सैनी आश्रम ज्वालापुर में जिला प्रमुख लाखन सिंह के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश समन्वय एवं प्रभारी भूपेंद्र भट्ट एवं गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान जी ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत बाबा रमेश नाथ ने की मुख्य अतिथि भूपेंद्र भट्ट जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिवसेना का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है शिव सैनिको द्वारा जनता के कार्य कराए जा रहे हैं जो आगे चलकर शिवसेना का वोट बैंक बनेंगे और शिवसेना माननीय एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में राजनीतिक रूप से बढ़ोतरी करेगी सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में जिला प्रमुखों द्वारा इसी तरीके के कार्यक्रम किए जाएंगे एवं उत्तराखंड में चल रही शिक्षा एवं मेडिकल व बेरोजगारी के नाम पर भ्रष्टाचार को समाप्त ...

मेडिकल स्टोरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही एसडीएम व ड्रग्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। शाहिद अहमद,,मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने/प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु लक्सर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लक्सर व ड्रग्स स्पेक्टर द्वारा लक्सर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों में जाकर मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी व प्रतिबन्धित दवाओँ की बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाये जाने हेतु मेडिकल स्टोर स्वामियों कडे दिशा निर्देश दिये गये। भविष्य मे किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाये जाने या प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री की शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । लेकिन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि अवैध खनन हो या नशे का कारोबार ज़िम्मेदार अधिकारी केवल फटकार लगाकर यदि अपने उत्तरदायित्यो से बचना चाहते हैं तो यह असंभव है क्यों कि उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने स्पष्ट शब्दो में कहा है कि बर्ष 2025 तक उत्तराखंड नशा मुक्त होना चाहिए ,, साथ ही अवैद्य खनन पर...

वंदना कटारिया स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ऋषिपाल सिंह ने । हरिद्वार।

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक।। रिपोर्टर - शाहिद अहमद जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक की जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन श्री ऋषिपाल सिंह, चीफ कोच उत्तराखण्ड कबड्डी संघ हरिद्वार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्रीमती सुरेखा सहगल, जिला बाल विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज की बालक वर्ग प्रतियोगिता में खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच भोगपुर एवं गुरूकुल नारसन एकेडमी की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गुरूकुल नारसन एकेडमी 54-19 से विजयी रही। द्वितीय मैच रोज लायन एकेडमी ज्वालापुर एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 47-10 से विजयी रही। तृतीय मैच हरि आश्रम एवं भौर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें भौरी की टीम 46-20 से विजयी रही। चतुर्थ मैच रायसी एवं लिब्बरहेड...