त्योहार मनाएं लेकिन मर्यादा की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें। एस एस पी हरिद्वार।

संपादक शिवाकांत पाठक। ( नए साल के जश्न के दौरान हरिद्वार पुलिस के रहेंगे कड़े इंतजाम चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड़ पर रहेगी हरिद्वार पुलिस ) ( आगामी नववर्ष सभी के लिए शुभ हो परंतु खुशी में हुडदंग मचाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई जोश में होश खोने वाले बिगड़ैलों पर रहेगा फ़ोकस ) आमजन के प्रिय परंतु कानूनी रूप से बेहद सख्त एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करके जहां आमजन को सहर्ष नववर्ष की बधाई दी है तो वहीं ऐसे मौके पर हुड़दंग मचाने वालों को बेहद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खुशी के इस मौके पर मर्यादा में रहें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें। वक्त के बदलते दौर में नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट व एकांत की तलाश में दूर-दराज क्षेत्र में चले जाते हैं। जहां एकांत/हुड़दंग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं जिसके मद्देनजर जिले की फोर्स को सभी जगहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए हर परिस्थिति में चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे असा...