जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे बालिकाओ ने देखाये अपने जौहर।
स संपादक शिवाकांत पाठक
रिपोर्टर शाहिद अहमद।
जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका की जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन श्री सोहनवीर राणा, प्रान्त सहमंत्री क्रीडा भारती हरिद्वार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री महेश जोशी, अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा किया गया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरुकुल नारसन एवं जस्सी स्पोर्टस एकेडमी भोगपुर "बी" के मध्य खेला गया, जिसमें गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन 64-02 से विजयी रही। द्वितीय मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद एवं ज्वाला स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद 26-12 से विजयी रही। तृतीय मैच जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी भोगपुर "ए" एवं एस.डी.पी.एफ. टीम से मध्य खेला गया, जिसमें एस.डी.पी.एफ. 24-03 से विजयी रही। प्रतियोगिता का चतुर्थ मैच नारसन एवं जस्सी स्पोर्टस एकेडमी भोगपुर "बी" टीम के मध्य खेला गया, जिसमें जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी भोगपुर "बी" की टीम ने 22-16 से विजय प्राप्त की। पंचम मैच ज्वाला स्पोर्ट्स एकेडमी एवं एस.डी.पी.एफ. टीम के मध्य खेला गया. जिसमें एस.डी.पी.एफ. की टीम 16-07 से विजयी रही। छठवा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद एवं जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी भोगपुर "ए" की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 20-11 से विजयी रही। सतवा मैच गुरूप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन एवं नारसन की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरुकुल नारसन 25-10 से विजयी रही। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच मैच जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी भोगपुर "बी" एवं स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 21-08 से विजयी रही। प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल मैच गुरूप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन एवं एस.डी. पी.एफ. की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरुकुल नारसन 38-32 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन एवं पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद मध्य खेला गया, जिसमें गुरूप्रस्थ कबड्डी एकेडमी गुरूकुल नारसन 45-30 से विजयी रही। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार, श्रीमती शबाली गुरूंग जिला क्रीडा अधिकारी, श्री मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमती महेशी आर्या व श्री प्रदीप कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट, सहा० प्रशिक्षक, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार यादव, श्रीमती राधिका कुशवाहा, श्री ऋषिपाल, श्री योगेश चौहान, श्री सौरभ पटवाल एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment