साल के अंतिम क्षणों में रुक नहीं रहा मौतों का सिलसिला। हरिद्वार।

 


( अलविदा 2023 अब रहने भी दो )



( रुड़की में अज्ञात लोगों ने की गोली मारकर हत्या, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,जांच में जुटी पुलिस )


स सम्पादक शिवाकांत पाठक


रिपोर्ट शाहिद अहमद,,27-12-2023 को रात्रि लगभग 9:45 बजे कोतवाली गंगनहर पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत पनियाला रोड स्थित एक मकान/ऑफिस में मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जानकारी करने पर गोली लगने से घायल जोगेंद्र पुत्र जगपाल को अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।


एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल समेत देहात क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया।


घटना के जल्द खुलासे हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। 


यदि वास्तव हम गौर करें तो हमारे धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि हानि लाभ जीवन मरण जश अपजश विधि हांथ,,


अर्थात ये 6 बाते ईशर के हांथ में होती हैं इनपर किसी का कोई भी उपाय नहीं चल सकता,,


वैसे मौतों के आंकड़ों को देखते हुए बर्ष 2023 जाते जाते भी तमाम लोगो को हमसे जुदा कर गया,,15 नवंबर को हरिद्वार मंसूरी यात्रा पर दिल्ली से आए 6 युवकों की मौत ने भी लोगो के दिलों को दहला दिया था 16 दिसंबर को हरिद्वार परिवहन निगम में तैनात परिचालक की सफर के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी 14 जुलाई को मुजफ्फर नगर में दो कवाड़ियो की मौत ने भी लोगो के दिलों को झझकोर दिया था,,27 नवंबर को हाइवे पुलिया से वाहन टकराने पर एक परिवार के तीन लोगों की मौत की हृदय विदारक़ घटना बेहद दुखदाई थी,, डी एम हरिद्वार के एक कर्मी द्वारा भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई थी,, साथ ही ईट भट्ठा पर प्लेट गिरने से 6 लोगों की मौत भी किसी दर्दनाक हादसा से कम नहीं है वहीं सलेम पुर हरिद्वार के पूर्व प्रधान पति मुकेश पाल द्वारा आत्महत्या करना भी लोगो के लिए बेहद दुखदाई साबित हुई,, यदि हम वर्ष 2023 में हुई मौतों के बारे में सोचते हैं तो रूह कांप जाती है,, कुल मिलाकर यह वर्ष अनुकूल नहीं रहा ,,।


समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!