यति नरसिन्हा नंद सरस्वती को जेड प्लस सुरक्षा हेतु पदयात्रा। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
हरि की पौढ़ी हरिद्वार से दिल्ली तक पदयात्रा कर स्वामी यति नर सिंहा नंद सरस्वती को जेड प्लस सुरक्षा हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग रखने की जिद पर अड़े यति राम स्वरूपा नंद ने बताया की स्वामी जी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी विवादित टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन बेवजह लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही स्वामी जी ने कहा की आतंकवादियों द्वारा यति नरसिंहा नंद सरस्वती जी को मारने के लिए करीब 1500 करोड रुपए का इनाम लगा रखा है संपूर्ण देश को मालूम है इसलिए स्वामी जी की रक्षा के लिए उन्हे जेट प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए एक सवाल के जवाब में यति रण सिंहा नंद सरस्वती ने बताया की जो सुरक्षा उनको मिली हुई है वह पर्याप्त नहीं है इसलिए आज हम सभी साधु पद यात्रा करते हुए दिल्ली जा रहे हैं अपने गुरु नर सिंहा नंद सरस्वती जी के लिए हम अपनी जान भी निछावर कर सकते हैं।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment