अवैध खनन के विरूद्ध प्रशासन की कार्यवाही सच या दिखावा,,??! देवेंद्र प्रजापति शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,,,ए,भेंट के दौरान देवेंद्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख शिव सेना ने कहा कि भारत ही वल्कि विष्व के लिए सिर्फ आकर्षण नहीं बल्कि आस्था का केंद्र बिंदु साबित होने वाली धरम नगरी में हो रहे तमाम अवैध कार्यों से सनातन संस्कृति सभ्यता पर कुठाराघात होने के साथ साथ आम जन मानस में तमाम अनसुलझे सवाल भी रह रह कर कौंध रहे हैं,, कि प्राचीन धार्मिक धरोहर भगवान विष्णु का हृदय कहलाने वाली धरम नगरी आज पाप नगरी में तबदील होती दिख रही है,, साथ जिम्मेदारों का मौन भी धृतराष्ट्र की की भूमिका निभाते नजर आ रहा है,, आए दिन प्रकाशित समाचार या सोसल मीडिया के अनुसार पोर्टल, यू ट्यूब चैनल, टी वी लाइव चैनल पर न्यूज देखने को मिल रही है,, लेकिन धरम नगरी में कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा,, जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों,, धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचना स्वाभाविक है। श्री प्रजापति ने कहा कि इसके बावजूद भी धार्मिक तीर्थ स्थलों की मर्यादाएं एवम सीमाएं लांघने वाले,, चरस,गांजा, स्मैक, शराब के तस्कर हारिकी पौढ़ी जो अति पवित्र धामों में से एक है ये नशीले पदार्थ पहुंचाने का कार्य अभी भी बेखौफ होकर कर रहे हैं,, साथ ही राजस्व चोरी के रुप में गंगा की सहायक नदियों जैसे कि अन्नेकी नदी, स्टेट नदी आदि में अनवरत रुप से रात दिन होने वाला अवैध खनन प्रशासन के जिम्मेदार आधिकारियों की संदेहात्मक कार्य शैली को स्पष्ट कर रहा है श्री प्रजापति ने कहा कि अभी हाल ही में दो दिन पूर्व रात्रि में स्टेट नदी थाना सिडकुल क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की विडियो वायरल होने के बावजूद भी दोषी लोगों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोइ भी कार्यवाही सामने नहीं आई है,, देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खनन को लेकर बेहद शख्त रुख अख्तियार कर कड़े निर्देश दिए जानें के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी वर्ग अवैध कार्यों को जारी रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जो कि एक सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है,, उन्होने कहा कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार ,, राष्ट्र एवम समाज हित सर्वोपरि मानती है,, और शिव सेना अवैध कार्यों एवम उनके संरक्षण दाताओ के विरूद्ध अभियान शुरू कर चुकी है शीघ्र ही जिसके परिणाम सभी के सामने होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता के विरूद्ध प्रतिशोध वश यदि षडयंत्र रच कर कोई भी कार्यवाही की गई तो फिर शिव सेना क्या कर सकती है यह कहना आवश्यक नहीं है ।
Comments
Post a Comment