सैटलाइट चैनलों में भी छा रहा है धरम नगरी का अवैध खनन। देवेंद्र प्रजापति शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख। उत्तराखंड।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।।


रिपोर्ट शाहिद अहमद,,राजस्व चोरी का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है धरम नगरी में बेखौफ अंदाज से होने वाला खनन,, शाम ढलते ही शुरू हो जाता है यही नहीं बल्कि रात्रि में  स्टेट नदी पेंटागन मॉल केपीछे हो रहे खनन के संबंध में एक ईमानदार पत्रकार द्वारा जब थाना सिडकुल पुलिस को खनन होने सूचना दी जाती है तो खनन माफियायो तत्काल पता चल जाता है और वे भाग निकलते हैं,, साथ ही एक महिला पत्रकार द्वारा भी इस बात को लेकर पूरी तरह से अपने सैटलाइट चैनल में प्रमुखता दी जा रही है,, गौर करें सिर्फ यही नहीं बल्कि पुलिस की गाड़ी पेंटागन मॉल के पास खड़ी होती है और अवैध खनन में लिप्त ट्रेक्टर पुलिस के सामने से गुजरता है जिसे रोका नहीं जाता,, श्री प्रजापति ने कहा कि यह बात एक दम स्पष्ट करती है कि प्रशासन पूरी तरह से राजस्व चोरी करने वाले खनन माफियायों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है,, जो कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में अंतर के रुप में आम जन मानस के सामने है और साथ बेहद शर्मनाक है,, क्यों कि यदि सूत्रों की माने तो स्टेट नदी में आज भी खनन माफियायो का तांडव जारी है,, यह राजस्व चोरी वर्तमान मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के शख्त निर्देशो की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार लोगो की साजिश का एक हिस्सा भी हो सकता है,, श्री देवेन्द्र प्रजापति शिवसेना प्रमुख गढ़वाल मंडल ने कहा कि क्यों कि यह कार्य अभी भी अवाध गति से चल रहा है,, केंद्र से आई सी ए जी टीम द्वारा भी स्पष्ट किया जा चुका है कि उत्तराखंड अवैध खनन के मामले में विशेष स्थान रखता है,, देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि   सच तो यही है कि भारत देश को हम भारत माता मानते हैं इसका दोहन किसी भी प्रकार से बर्दास्त नहीं किया जा सकता,, हां यह बात सच है कि प्रशासन विज्ञाप्ति जारी कर टेंडर के आधार पर खनन की स्वीकृति प्रदान करे ताकि राजस्व की बढ़ोत्तरी हो,, साथ ही स्टेट नदी की पैमाइस कर खनन माफियायों के विरूद्ध जुर्माने की प्रतिक्रिया के साथ ही इनकी संपत्तियों की जांच की जाए,, वरना शिव सेना राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए,, इस राष्ट्र द्रोही कार्य के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी,, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिशोध वश यदि किसी भी तरह की कोइ प्रतिक्रिया प्रशासन द्वारा किसी भी अवैध कार्य का विरोध करने वाले के विरूद्ध अपनाई गई तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे शिव सेना अपने आप में पूरी तरह से सक्षम है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!