चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।।



 हमे भी पत्रकारों से यही एक बात है कहना ।


लिफाफा तुम भले लेना पड़ी लकड़ी नहीं लेना।।


संभल कर पांव रखना अब जमीं पर होशियारी से।


चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।।


चला जो सत्य के पथ पर अकेला ही सदा पाया।


भगत सिंह, चंद्रशेखर को बचाने कौन था आया।।


हमारा आखिरी अंतिम सभी से है यही कहना।


चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।।


तुम्हे सब लोग अब तो आखिरी खंभा समझते हैं।


कलम भयभीत क्यों है लोग शायद कम समझते हैं।।


कोइ भी साथ देगा इस गलत फहमी में मत रहना।


चलो धारा के संग विपरीत धारा में नहीं बहना।।


स्वराचित मौलिक रचना


स. संपादक शिवाकांत पाठक


हरिद्वार उत्तराखंड

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!