नवोदय नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीपुर विधायक, हरिद्वार सांसद का पुतला दहन किया। नवोदय नगर हरिद्वार।
स. संपादक शिवाकांत पाठक।
( विरोध का अंतिम चरण आश्रम स्थानांतरित नहीं हुआ तो ईट से ईट बजा देंगे,, सिंह पाल सिंह सैनी )
नवोदय नगर में घनी आबादी के बीच निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम के स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवोदय नगर चौक पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार सांसद निंशक का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजबीर चौहान ने कहा कि लगातार 15 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन चुनै हुए जनप्रतिनिधि कानों में रुई डालकर बैठे हैं, और सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है, प्रदेश महामंत्री तेलूराम प्रधान ने कहा कि घनी आबादी के बीचोंबीच कुष्ठ आश्रम बन रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है,कुष्ठ आश्रम आबादी से दूर बनना चाहिए, इंटक गढवाल मंडल अध्यक्ष ऐडवोकेट राकेश राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता है ,पूरे प्रदेश में तानाशाही चल रही है, आज इन जनप्रतिनिधियों ने पूरे नवोदय नगर,एंव आसपास की कलोनियो का सुख चैन छीन लिया है ।दिनेश चंद पांडे ने कहा कि रानीपुर विधायक, हरिद्वार सासंद और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से घनी आबादी के बीचोंबीच कुष्ठ आश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर अतोल सिंह गुसाईं, दिनेश चंद पांडे,महावीर रावत, अभिषेक शर्मा, जयकिशन न्यूली,विनोद गिरी,सुनील चौहान, वासु नोडियाल, कुंवर सिंह बिष्ट, तीरथ सिंह पेटवाल, एम डी शर्मा, रिशी चोहान,अमित अवस्थी,राजेश यादव, धरमेंद्र यादव, संजीव बालियान, अमित यादव, सुरेश पाल , ब्लॉक अध्यक्ष अमित नोटियाल, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान आदि सैकड़ों मे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें ,,,,,9897145867
Comments
Post a Comment