नवोदय नगर में बन रहा कुष्ठ आश्रम भविष्य की रचना करेगा।। महावीर गुसाई ( पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज)

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।


एक भेंट के दौरान पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने कहा कि महीनो से चल रहे क्रमिक अनशन , रोड जाम के साथ ही आला अधिकारियों तक की जानें वालीं शिकायतों का परिणाम शून्य एवम नकारात्मक असर को दर्शाता है,, साथ ही समाज सेवी होने का दावा करने वाले ढोंगी लोग जनता के इस वास्तविक दर्द को अनदेखा क्यो कर रहे हैं,,? क्या है इसके पीछे की सच्चाई,,? हालाकि चुनाव के समय नवोदय नगर की जनता  किसी भी प्रत्यासी की जीत हार में एक निर्णायक भूमिका निभाने की ताकत रखती है लेकिन फिर भी विरोध के बाद भी कुष्ठ आश्रम का  अनवरत जारी निर्माण आम जनता के हृदय को भविष्य की तमाम आशंकाओं के चलते कचोट रहा है,,

वैसे तो एक वोट भी चुनाव के समय बेहद अहम भूमिका निभाने का कार्य करता है तो सोचिए कि वर्तमान में नवोदय नगर की कितनी आबादी है और आगे आने वाले समय में कुष्ठ रोगियों द्वारा इस संक्रामक रोग की शिकार यहां की नई पीढ़ी होगी तब उनके दिलों पर क्या गुजरेगी,, महावीर गुसाईं ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि अभी भी समय है कि आम जन मानस की वास्तविक मांग पर सरकार,, शासन प्रशासन अपना ध्यान केंद्रित करे वरना नवोदय नगर वासी अपनी आने वाली  निरपराध नई पीढ़ी को बचाने के लिए भूख हड़ताल के लिए विवश हो जायेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,,,। 


चलो मान लिया जाए कि इस रोग से पीड़ित लोगो द्वारा अन्य किसी को कोई भी नुकसान नहीं होगा तो फिर स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर सार्वजनिक घोषणा क्यों नहीं करता,, क्यो कि सत्य को स्वीकार न करने पर भी सत्य प्रभावित नहीं होता सत्य सत्य ही रहता है,, शासन द्वारा जारी एडवायजरी में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह रोग संक्रामक है,, यह स्पर्श एवम रोगी के खांसने से हवा द्वारा फैलता है,, तो फिर चंद कुष्ठ रोगियों के कारण लाखो लोगो की सुरक्षा को ताक में रखकर क्यो बैठा है शासन प्रशासन और समाज एवम राष्ट्र के ज़िम्मेदार,,,? क्या कसूर किया है नवोदय नगर कि भोली भाली जनता ने,,,, कौन देगा जवाब सरकार यू भविष्य,,,?

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!