वंदना कटारिया स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ऋषिपाल सिंह ने । हरिद्वार।

 





 संपादक शिवाकांत पाठक।।


रिपोर्टर - शाहिद अहमद

जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक की जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन श्री ऋषिपाल सिंह, चीफ कोच उत्तराखण्ड कबड्डी संघ हरिद्वार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्रीमती सुरेखा सहगल, जिला बाल विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज की बालक वर्ग प्रतियोगिता में खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच भोगपुर एवं गुरूकुल नारसन एकेडमी की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गुरूकुल नारसन एकेडमी 54-19 से विजयी रही। द्वितीय मैच रोज लायन एकेडमी ज्वालापुर एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 47-10 से विजयी रही। तृतीय मैच हरि आश्रम एवं भौर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें भौरी की टीम 46-20 से विजयी रही। चतुर्थ मैच रायसी एवं लिब्बरहेड़ी टीम के मध्य खेला गया, जिसमें लिब्बरहेड़ी की टीम ने 31-19 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच गुरूकुल नारसन एकेडमी एवं भौरी के मध्य खेला गया, जिसमें गुरूकुल नारसन एकेडमी की टीम 31-28 से विजयी रही। प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल मैच लिब्बरहेड़ी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 32-25 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूकुल एकेडमी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद की टीम 39-33 से विजयी रही। इस अवसर पर श्रीमती शबाली गुरूंग जिला क्रीडा अधिकारी, श्री मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमती महेशी आर्या व श्री प्रदीप कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती शिखा बिष्ट, सहा० प्रशिक्षक, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार यादव, श्रीमती राधिका कुशवाहा, श्री सौरभ पटवाल एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!