त्योहार मनाएं लेकिन मर्यादा की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें। एस एस पी हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक।
( नए साल के जश्न के दौरान हरिद्वार पुलिस के रहेंगे कड़े इंतजाम चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड़ पर रहेगी हरिद्वार पुलिस )
( आगामी नववर्ष सभी के लिए शुभ हो परंतु खुशी में हुडदंग मचाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई जोश में होश खोने वाले बिगड़ैलों पर रहेगा फ़ोकस )
आमजन के प्रिय परंतु कानूनी रूप से बेहद सख्त एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करके जहां आमजन को सहर्ष नववर्ष की बधाई दी है तो वहीं ऐसे मौके पर हुड़दंग मचाने वालों को बेहद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खुशी के इस मौके पर मर्यादा में रहें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें।
वक्त के बदलते दौर में नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट व एकांत की तलाश में दूर-दराज क्षेत्र में चले जाते हैं। जहां एकांत/हुड़दंग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं जिसके मद्देनजर जिले की फोर्स को सभी जगहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए हर परिस्थिति में चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
इस आदेश से एक तरफ माहौल खराब करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर एस एस पी हरिद्वार के द्वारा ज़ारी इस आदेश की सराहना भी की जा रही है,,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई हरिद्वार के अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने एस एस पी हरिद्वार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है,, साथ ही मेरा मानना है कि पुलिस भी समाज की ही एक अभिन्न हिस्सा है,, जो अपने परिवार, अपनें सुखों को त्याग कर रात्रि हो या दिन आपके लिए तत्पर रहना अपना कर्तव्य समझती है,, तो फिर आपका फर्ज बनता है कि आप देश, प्रदेश , जनपद की एकता एवम अखंडता संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए पर्व को मनाएं, ताकि पुलिस को भी कार्यवाही के लिए मजबूर न होना पड़े,,
एसएसपी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष के जश्न में खलल डालने वाले हुड़दंगियों को छोड़ा नहीं जाएगा इनको मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रायः देखने में आता है कि नववर्ष के जश्न को मनाने हेतु कुछ युवा वर्ग नशे की हालत में गाड़ी चलाना अपनी शान समझते हैं जिससे कई बार बड़ी घटनाएं घट जाती हैं। ऐसे बिगड़ैलो पर भी हरिद्वार पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। किसी भी प्रकार का नशा करके माहौल खराब करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाचारों के लिए सम्पर्क करें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा,,9897145867
Comments
Post a Comment