खन खन खना खन खन,, खन खन खना खन खन,, धरम नगरी बनी खनन नगरी,, लेकिन लागी रोक,,। हरिद्वार।

 


सिर्फ हरिद्वार ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को प्रकृति ने बड़े सुंदर ढंग से सजाया है, यहां के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य  कि छटा निहारने हेतु देवता भी लालायित रहते हैं,, यहां पर साठ हजार ऋषि मुनियों को सूत जी ने श्रीमद भागवत कथा सुनाई,, भगवान शिव की ससुराल भी यहीं पर स्थिति है,, साथ ही शिव जी ने समुंदर से निकले विष ( गरल) को यहीं पर पान किया यानी कि पिया है,, मां पार्वती ने यहीं पर शिव को प्राप्त करने हेतु कठिन तप किया,, भागीरथ ने भी गंगा मां को लाने हेतु यहीं पर तप किया है,, तमाम दैवीय संपदाओं और शक्तियों का अखंड भंडार देव भूमि उत्तराखंड अपनी तमाम प्राचीन धार्मिक धरोहरों के कारण विष्व के लिए आकर्षण  का केंद्र बिंदु साबित होता है,, यहां पर आने वाले अधिकारी एवम उत्तराखंड के शासक गण पूर्व संचित अनेकानेक पुण्य कार्यों के प्रभाव के कारण व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं,, प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही दैवीय संपदाओं पर होने वाले अवैद्य दोहन के विरुद्ध हरिद्वार के  जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर , उपजिलाधिकारी हरिद्वार,,,खनन विभाग व  राजस्व एवम् पुलिस विभाग के जिम्मेदार आधिकारियों द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जो आभियान चलाया है, वह वास्तव में एक ऐतिहासिक महत्व पूर्ण कार्य है जिसकी प्रसंशा शब्दो में नहीं की जा सकती है,, साथ ही उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा देव भूमि की दैवीय संपदाओं के दोहन को रोकने हेतु जो भी शख्त निर्देष दिए गए , बेशक वे सराहना के काबिल हैं,, लेकिन कुछ लोगों द्वारा निरंतर अवैध रूप से खनन कर इसे अपनी तमाम भौतिक सुखों की पूर्ति का साधन बना रखा है,,  रात्रि हो या दिन उन्हें सिर्फ आमदनी दिखती है तो वहीं दूसरी ओर उनके विरुद्ध उत्तराखंड का हृदय कहलाने वाले हरिद्वार के खनन एवम राजस्व विभाग के तेज तर्रार जिम्मेदार अधिकारियों ने तावड़ तोड़ छापेमारी अभियान चलाया है,, जिससे कि खनन माफियाओं में इस समय खलबली मची है ,,  यह कार्यवाही उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है,, क्यों कि दैवीय संपदाए यदि अवैध दोहन का शिकार हुई तो निश्चित रूप से राजस्व का नुकसान होगा, , बस इसी बात को लेकर हरिद्वार के ईमानदार एवम शख्त अधिकारी यह मुहिम चला रहे हैं,,, हालाकि खनन माफिया अपने विरूद्ध निकाले जानी वाली ख़बर या कार्यवाही के प्रतिशोध में तमाम गति विधियां अपनाते हैं,




समाचारों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867,, जहां भी अपको कोइ भी कार्य गलत नजर आए और अपको लगे कि यह राष्ट्र हित में नहीं है तो हमको वीडियो,, या अन्य लिखित जानकारी अवश्य दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा,,,🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!