हरिद्वार में ओवर रेटिंग ग्राहकों की जेबों पर खुलेआम डांका उपभोक्ता संरक्षण के विरूद्ध। शिवाकांत पाठक ( जिला अध्यक्ष हरिद्वार, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत)
( रोशनाबाद और रावली महदूद ही नहीं वल्कि जनपद हरिद्वार में हिंदी नहीं अंग्रेजी शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही हैं उपभोक्ता संरक्षण कानून की धज्जियां जिम्मेदारों की जवाबदेयी तय है )
प्राप्त जानकारियों के अनुसार रोशनाबाद और रावली महदूद ही नहीं वल्कि संपूर्ण जनपद हरिद्वार में ओवर रेटिंग कर अंग्रेजी शराब ठेकों पर उपभोक्ता सरंक्षण कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसमे कि तमाम ज़िम्मेदार विभागीय अधिकारियों की मूक दर्शिता सोचनीय विषय है,, जिस पर शीघ्र ही शासन को पत्र भेज कर वास्विकता से रुबरू कराया जाएगा,,,
क्यों कि,वैसे तो आए दिन ओवर रेटिंग के मामले सामने आते हैं लेकिन अपनें अधिकारों से अनिभिज्ञ लोग नहीं जानते कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक होता है , ग्राहक का अर्थ गृहण करने से है,, कोइ भी सामान की खरीद करने वाले व्यक्ति को ग्राहक कहा जाता है ग्राहकों को उपभोक्ता संरक्षण कानून के अनुसार क्या क्या अधिकार प्राप्त हैं तमाम लोग नहीं जानते,, और जो लोग समझदार हैं जानते हैं आए दिन हो रही ओवर रेटिंग पर चुप्पी साध लेते हैं,,
ओवर रेटिंग मतलब एम आर पी से अधिक पैसे लेने वाले मामलो के लिए सम्पर्क करें,,9897145867 , जिला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक,, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई हरिद्वार,,
Comments
Post a Comment