अलकनंदा घाट में शराब एवम गांजा की खुले आम बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाएगी शिव सेना। देवेन्द्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख।हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


(अवैद्य शराब गांजा तस्करों की संपत्ति जब्त की जाए )




हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र रोड़ी वेल वाला चौकी अंतर्गत अलकनंदा घाट पर रह रहीं महिलाओं पर दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था घटना को अंजाम देने वाले गांजा शराब की बिक्री करने वाले बताए जा रहे हैं , लहू लुहान महिलाओ को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया था 



भुक्त भोगी घायल महिलाओ ने स्पष्ट रुप से नाम लेकर बताया कि कौन कर रहा है गांजा शराब की बिक्री विश्व के लिए पर्यटन का केंद्र धरम नगरी हरिद्वार में होने वाले अवैध कार्यों की पोल खोल रहीं हैं,,





जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत सम्बन्धित चौकी में लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया थ,,



हरिद्वार के गंगा घाटों पर दारू, स्मैक, गांजा, शराब आदि बिकने की चर्चाएं इस समय जोरो पर हैं,,

एक ओर माननीय मुख्यमंत्री जी वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का उद्घोष कर रहे हैं दुसरी ओर, अलकनंदा  घाट और अन्य घाटों पर  आसपास दारू, गांजा, स्मैक शराब, एक महिला द्वारा बेंची जा रही है और उसने बताया कि यह काम किसके द्वारा हम कर रहे हैं ताकि हमारी रोजी रोटी चल सके इसी घाट के करीब झोपड़ी में रहने वाले गांजा शराब तस्कर शाम को  मीट  बनाते हैं और फिर होती है शाम रंगीन यह सब कुछ वर्षो से चल रहा है जिससे धरम नगरी हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है।यह सब भारतीय संस्कृति सभ्यता की विरूद्ध है तो फिर किसकी शय पर हो रहें हैं ये अवैध कार्य,,

ये सवाल धरम नगरी हरिद्वार के प्रत्येक व्यक्ति के मन में उभर रहें हैं,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!