अबैध खनन पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही । हरिद्वार।
( खनन में व्यस्त खनन माफियायों में मची भगदड़ )
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
अवैध खनन की सुचना पर राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की रोशनाबाद रौ नदी, हजाराग्रान्ट क्षेत्र में रातभर संयुक्त गस्त की कार्यवाही। माफियाओं में मची भगदड़, रात के अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रैक्टर लेकर भागे, 01 ट्रैक्टर चढ़ा हत्थे, किया गया सीज।
देर रात रोशनाबाद क्षेत्र के रौ नदी में अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, सी0ओ0 सदर स्वप्निल मुयाल व जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त टीम बनाकर रात्री 10.30 बजे 02 टीम बनाकर नवोदय नगर रौ नदी में अवैध खनन कर्ताओं को घेरने के लिए गस्त पर निकले जिसमें एक टीम ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल नवोदय नगर की ओर से नदी की ओर भेजी गयी और दूसरी टीम अननेकी पुल की ओर से नदी की ओर ट्रैक्टरों को घेरने को निकले, परन्तु जैसे ही अननेकी टीम नदी की ओर बढ़ी तभी कुछ दूरी पर टीम का एक वाहन नदी किनारे स्थित रेत में धंस गया जिसे निकालने हेतु अन्य वाहन का प्रयोग किया गया जिसमें माफियाओं को भनक लग गयी और लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, तभी दूसरी टीम ऑक्सफ़र्ड स्कूल की ओर से नदी कि ओर उतर ही रहे थे तब 01 ट्रैक्टर पकड़ में आ पाया जिसे टीम द्वारा तुरंत पकड़कर सीज कर सिडकुल थाना में सुपुर्द किया गया है।
इसके उपरांत तीनो विभागों की टीम अननेकी से औरंगाबाद होते हुए डालूवाला, हजाराग्रान्ट, धनोरी सहित सलेमपुर, सिडकुल क्षेत्र में रात 1 बजे तक गस्त पर रहे जिसमें फिर कोई अवैध परिवहन करता वाहन नही मिला। उपजिलाधिकारी हरिद्वार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ रात को फिर औचक निरीक्षण किया जायेगा, रात को कोई भी अवैध कर्ता पाया जाएगा उस पर अवैध खनन नियमावली के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला खान अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम जनपद के सभी क्षेत्रों में रात्री गस्त पर रहती है जिसमें अन्य विभागों से आपसी सामंजस्य के साथ रात्री को संयुक्त अभियान चलायेगी।
रात्री गस्त में उपजिलाधिकारी सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, सी0ओ0 सदर स्वप्निल मुयाल सहित खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित पुलिस, राजस्व व खनन के
कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सम्पर्क करें,,,9897145867
Comments
Post a Comment