मेडिकल स्टोरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही एसडीएम व ड्रग्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में।
संपादक शिवाकांत पाठक।
शाहिद अहमद,,मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने/प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु लक्सर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लक्सर व ड्रग्स स्पेक्टर द्वारा लक्सर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों में जाकर मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी व प्रतिबन्धित दवाओँ की बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाये जाने हेतु मेडिकल स्टोर स्वामियों कडे दिशा निर्देश दिये गये।
भविष्य मे किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाये जाने या प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री की शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । लेकिन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि अवैध खनन हो या नशे का कारोबार ज़िम्मेदार अधिकारी केवल फटकार लगाकर यदि अपने उत्तरदायित्यो से बचना चाहते हैं तो यह असंभव है क्यों कि उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने स्पष्ट शब्दो में कहा है कि बर्ष 2025 तक उत्तराखंड नशा मुक्त होना चाहिए ,, साथ ही अवैद्य खनन पर रोक थाम हेतु उन्होंने कड़े निर्देष दिए हैं लेकिन कुछ आधिकारी अपने संरक्षण में नशे एवम अवैद्य खनन के कार्यों को अनदेखा कर रहे हैं ,, जिसके लिए शिव सेना ने भी एक मुहिम अवैध कार्यों के विरूद्ध चला रखी है,, इसमें लिप्त कोई भी हो बच नहीं सकता,,, क्यों कि राजस्व की चोरी हो या फिर,, नशे के कारण तबाही की कगार को जाती युवा पीढ़ी,, इसे बचाना हमारा कर्तव्य बनता है,, और शिव सेना अपना फर्ज निभाना बखूबी जानती है,,,
Comments
Post a Comment