खनन विभाग की कार्यवाही से खनन माफिया दहशत में। हरिद्वार।
( खनन अधिकारी की औचक छापेमारी से दहशत )
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
लागातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध भंडारण और खनन पर विशेष कार्यवाही किए जाने से अवैध खनन माफियायों से दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है,, टीम को देखते ही भगदड़ मच जाती है,, क्यों कि टीम का नेतृत्व प्रदीप कुमार खनन अधिकारी द्वारा इतना सटीक किया जा रहा है कि खनन माफियाओं के हौंसले पस्त हैं ,, कटार पुर विसन पुर हो या फिर नवोदय नगर और स्टेट नदी सभी जगह टीमें अपनें खौफ को कायम रखने में कामयाब हो रहीं हैं,, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह छापा मारी कार्यवाही बराबर जारी रहेगी,, अवैध खनन और भंडारण कहीं भी पाया गया तो शख्त कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment