स्वामी श्री यतीश्वरानंद जी के करकमलों द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव शुभारम्भ। रोशनाबाद हरिद्वार।
( आर्यन हेरिटेज स्कूल,वार्षिक खेल महोत्सव 2023-24 में बच्चो दिखाई प्रतिभा)
संपादक शिवाकांत पाठक।
आनेकी हेतमपुर रोशनाबाद स्थित आर्यन हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ किया गया ।
जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड,
स्वामी श्री यतीश्वरानंद जी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय का ध्वजारोहण कर किया गया , तत्तपश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल चौहान एवं ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण श्री अनुप कुमार ने विद्यालय प्रबंधक वसुमित्र त्यागी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना त्यागी द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर , द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय के निदेशक श्री आकर्ष त्यागी ने गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में छात्राओं ने बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया।
खेल प्रतियोगिताओं के मध्य में कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों ने योगनृत्य की प्रस्तुति देकर सबको अभिभूत कर दिया, कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने फैनड्रिल व पीटी नृत्य जैसी विभिन्न परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को आश्चर्यचकित कर दिया।
इसी कड़ी में बत्तख दौड़ में स्वाति कक्षा 2, श्रिष्टि और आरुषि कक्षा 1 ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
60 मी. दौड़ में सुमित, अतुल कुमार, और प्रियांशु भंडारी ने कक्षा 6 में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्लो साइकिल रेस में अमन, लकी, और यशपाल ने कक्षा 8 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
रस्साकशी में अवंतिका हाउस की बालिकाओं नालंदा हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश प्राप्त किया।
बालकों की रस्साकशी में तक्षशिला हाउस ने कौशाम्बी को हराया। वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में अवंतिका हाउस और कौशाम्बी हाउस के बीच कौशाम्बी हाउस ने जीत हासिल की।
इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अथिति स्वामी यतिश्वरानंद जी एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया व अंत मे स्वामी जी द्वारा प्रेरणादायक आशीषवचन कहकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर्यन हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने सिर्फ खेल ही नही बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया। इस महोत्सव ने छात्रों को न तो खेल के मैदान में ही बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी सशक्त बनाया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीटीआई कमलजीत चीमा, रविन्द्र कुमार, शांति कुमार वर्मा , श्रीमति संगीता शर्मा , श्रुति चमोली, गुंजन चौहान, संप्रीत कौर ,कृति ढल ,किरण, प्रदीप, प्रीती, प्राची आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपना सहयोग दिया।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment