( डी एम हरिद्वार के निर्देशानुसार खनन अधिकारी की औचक छापेमारी से दहशत )




( राजस्व विभाग की कार्यवाही से खनन माफिया दहशत में। हरिद्वार।



संपादक शिवाकांत पाठक।


जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ,, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा लागातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध भंडारण और खनन पर विशेष कार्यवाही किए जाने से अवैध खनन माफियायों से दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है,,  उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह एवम,,प्रदीप कुमार खनन अधिकारी एवम राजस्व टीम को देखते ही भगदड़ मच जाती है,, क्यों कि टीम का  खनन अधिकारी द्वारा इतना सटीक किया जा रहा है कि खनन माफियाओं के हौंसले पस्त हैं ,, युवा उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह एवम्,, प्रदीप कुमार खनन अधिकारी ने  अपनी जिम्मेदारियों उत्तरदायित्वों का निर्वाहन कर राजस्व बढ़ोत्तरी में एक अहम भूमिका निभाई है  जिससे इनकी छवि बेहद ईमानदार अफसर के रुप में जानी जाती है,, कटार पुर विसन पुर हो या फिर नवोदय नगर और स्टेट नदी सभी जगह टीमें अपनें खौफ को कायम रखने में कामयाब हो रहीं हैं,, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह छापा मारी कार्यवाही बराबर जारी रहेगी,, अवैध खनन और भंडारण कहीं भी पाया गया तो शख्त कार्यवाही की जायेगी।



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!