मैं कौन हूं,,,??????
मैं कौन हूं,,,?,,।
कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,?
या फिर मैं अजन्मा हूं कृष्ण और राम हूं,,?,,।
जन्म और मृत्यु से भी क्या मेरा कोइ नाता है,,?,,!
कौन है जो हर पल मुझसे रिश्ते निभाता है,,?,,।
कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,?
क्या मैं ही सुबह हूं और मैं शाम हूं,,?,,।
आग ना जला सके मैं ऐसा ब्रह्म अस्त्र हूं।
मैं विष्णु हूं ब्रम्हा हूं मैं शिव हूं सदा सर्वस्त्र हूं।
मैं ही ब्रम्ह और पूरण काम हूं।
कौन हूं मैं, क्या मैं अनाम हूं,,?
स्वरचित मौलिक रचना
स.संपादक शिवाकांत पाठक
वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
संपर्क सूत्र,,📞 व्हाट्स एप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment