आत्म निर्भर भारत की कल्पना को मिला साकार रूप! शिवालिक नगर हरिद्वार!

स. संपादक शिवाकांत पाठक! आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के कार्यालय में स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया गया। स्वरोजगार कैंप का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में लगातार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारा प्रयास है कि इन योजनाओं का लाभ हमारे क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक मिल सके इसलिए आज नगर पालिका कार्यालय में स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया गया। आप सभी इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें और दूसरों को भी इनकी जानकारी दें। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में दें ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने उपस्थित लाभार्थियों को पर्यटन विभाग ,उद्योग विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी दी। कैंप में बड़ी संख्या मे...