डी एम हरिद्वार ने रक्तवीर सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग! हरिद्वार!

रक्तदान एक महादान है जिसमे सभी को आगे आना चाहिए! जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ! संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती-’’पराक्रम दिवस’’ के अवसर पर चैनराय जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये सरस्वती वन्दना के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कोविड-19 का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस जैसे-जैसे तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे नई-नई बीमारियां हमारे सामने आ रही हैं। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुये कहा कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आपने एक यूनिट रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान ब...