Posts

पहले भी थी अब भी मेरी पहचान हैँ टोपी,,,,

Image
  सरहद पे जवानो की अगर शान है टोपी,,, तो दादा और पर दादा का सम्मान है टोपी,,, हर सर की हिफाज़त भी है और लाज है टोपी,, हर आदमी का एक अलग अंदाज है टोपी,, राणा की सबल शक्ति का संधान है टोपी,, सरदार भगत सिंह की आनबान है टोपी,, मत भूलना हम सबका स्वाभिमान है टोपी,, पहले भी थीं अब भी मेरी पहचान है टोपी,,, भाई दीपक नौटियाल  वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर टिहरी विस्थापित  सभसद प्रत्याशी  टोपी को पहचान के मारो ठप्पा तान के ( वोट फॉर टोपी )

कौन किससे कितना आगे और कौन है पीछे,, चुनाव मंथन,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! नगर निकाय चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को लेकर जम कर नारे बाजी देखी गईं,, जैसे की अलमारी, गैस सिलेंडर, कपप्लेट, कुर्सी, घंटी तक को नहीं छोड़ा गया,, सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी युद्ध में झोंक दी है,, एक ही पद पर चार से छै लोग प्रत्याशी देखे जा रहे हैँ,, जीतना तो एक को ही है,, लेकिन सभी से पूछने पर पता चला की सभी राज तिलक की तैयारी कर चुके,, कुछ ने तो मिठाई का भी  ऑर्डर भी दे दिया है,,, जनता की माने तो कुछ लोग अलमारी, तो कुछ टोपी की बात कर रहे हैँ,, अभिषेक जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा से कुछ अनबन के कारण चुनाव मैदान में उतरे थे,, हालाकी,,उनके पास जो भी वोट थे वे बीजेपी के थे,, और वार्ड में खड़े प्रत्याशी की जीत हार के लिए काफ़ी थे,, जिन्हे लगातार कई बार जीत हांसिल करने वाले विधायक आदेश चौहान द्वारा बीजेपी के समर्थन में समर्पण करवाना बेहद आश्चर्यजनक साबित हुआ,, तमाम लोगो ने इसे एक जादू कहा,,,  लेकिन बीजेपी के सभासद पद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल कुमार,,और चेयरमैन पद से राजीव शर्मा जी को जो जन समर्थन मिल रहा है वह दिखावटी न...

सुनहरा रोड रूड़की में मंगलम एंकलेव के संजय कुमार खूब चंदानी द्वारा शिव मंदिर का भूमि पूजन विधिवत विद्वान् ब्राम्हणो द्वारा संपन्न हुआ,

Image
  , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री हरीस रावत ने पहुँच कर भूमि पूजन में भगवान शिव को मस्तक  झुका कर प्रणाम किया और कहा कि मंगलम एंकलेव में शिव मंदिर एक भक्ति का सन्देश देता है जिससे बच्चों में भी भारतीय सभ्यता एवम सस्कृति के संस्कार आएंगे,,, साथ ही किसान एकता यूनियन के वरिष्ठ नेता ने कहा की संजय कुमार किसान एकता यूनियन के राष्ट्रीय सचिव हैँ जिनके द्वारा भव्य शिव मंदिर की नीव रखी गयी है यह एक सराहनीय कार्य है,,, संजय कुमार ने आये हुये सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मंगलम एंकलेव तमाम आधुनिक तकनीकियो से लैस होगी ताकि किसी भी तरह कि असुविधा ना हो,,, समाचारो हेतु सम्पर्क करे,, 9897145867

राज्य आंदोलन कारी पार्टी से चेयरमैन पद के जसवंत सिंह बिस्ट आये मैदान में!शिवालिक नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा अधिकृत शिवालिक नगर नगर पालिका से चेयरमैन पद के प्रत्याशी जसवंत सिंह बिस्ट ने वी एस इंडिया न्यूज़ से रूबारू होते हुये बताया कि भाजपा, और कांग्रेस पार्टियों से अब जनता ऊब चुकी हैँ क्यों कि आये दिन होने वाले घोटाले भी जनता की जुबान पर हैँ,, उन्होंने कहा की अब जनता बदलाव चाहती है,, जगह जगह गंदगी के अम्बार, टूटी सड़के,, नालियाँ खुद ही गलत व्यवस्था की पोल खोल रहीं हैँ,, साथ ही उन्होंने कहा की मुझे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है मै  जीतने के बाद वे सभी कार्य करूँगा जो जनता चाहती है,, जसवंत बिस्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलन कारियो ने जो बलिदान दिए हैँ उनके सपने पूरे करूंगा,, समाचारो के लिए समर्क करें,, 9897145867 व्हाट्सअप नंबर 

नगर निकाय चुनाव के समीकरण अचानक चौकाने वाले अंदाज में दिख रहे हैं,,जानते हैं क्यों,,???

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! भारतीय जनता पार्टी से टिकट की उम्मीदें लगाए लोगों को शीर्ष नेताओं के निर्णय के खिलाफ बगावत पर उतरते देख उन्हें पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया,, क्योकि संगठन या पार्टी के अपने कुछ नियम होते हैं जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होता है,, चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजीव शर्मा भी अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों के लिए अपनी छाप जनता में बनाने में पूरी तरह से कामयाब रहे,, क्योकि उनके मार्ग दर्शक  भाजपा के वरिष्ठ व वयोवृद्ध नेता अवनीश मिश्रा जी कंधे से कन्धा मिला कर चलते रहे साथ ही अपनी दूरगामी सोच से प्रेरणा देते रहे, श्री मिश्रा ने राजीव शर्मा  एवम बी जे पी के लिए सदैव एक सारथी की भूमिका निभाई,, जिसे कभी भी विचारवान लोग भूल नहीं सकते,, यदि गौर से देखा जाये तो निर्दलीय प्रत्याशी पूरी दम ख़म से चुनावी जंग में एक अहम् भूमिका निभाते देखे जा रहे हैं,, लेकिन कुछ भी हो अब चुनावी समीकरण पूरी तरह से एक नया मोड़ लें चुका है,, जीत और हार का निर्णय भविष्य के गर्भ में है,, साथ ही राजनीति और युद्ध में नियम और कानून भी परिस्...

तीन घंटे का तत्कालीन मौसम पूर्वनुमान एलो एलर्ट जारी!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट प्रादेशिक ब्यूरो चीफ अवनीश मिश्रा,,,,  उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में ठंड और पाला पडने से वाहन चलाते हुए पर्वतीय क्षेत्र में सतर्कता बरतने की भी बात कही है। उधर मौसम विभाग में शनिवार को देहरादून समेत नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिलेगी।

सावधान,,,100 से ज्यादा बागी प्रत्यासियों ने किया निर्दलीय नामांकन भाजपा करेंगी 6साल के लिए बाहर!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों पर निष्कासन की तलवार चलेगी। प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे सभी बागियों से नामांकन पर पुनर्विचार करने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जो बुधवार को खत्म हो गया है। अभी भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी 50 से अधिक बागी चुनाव समर में बताये जा रहे हैं।छह साल के लिये हो सकता है निष्कासन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने ऐसे 50 से अधिक बागियों की सूची तैयार की है, जिन्हें संबंधित जिलाध्यक्षों को सौंपा जाएगा। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के स्तर पर ही बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जा सकता है।