Posts

थाना सिडकुल पुलिस सतर्क

Image
  शांति भंग के अंदेशे के तहत धारा 151 का मुकदमा!हरिव्दार ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! थाना सिडकुल में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में  दिनांक 14 नवंबर 2020 को थाना सिडकुल पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत द्वारा 1-अशोक कुमार पुत्र किशनलाल 2- जोगिंदर पुत्र किशन लाल निवासी  ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को  आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया जिन्हें श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया ! ज्यादातर  त्योहारों के समय कुछ लोगों  से शांति सौहार्द को बिगाड़ने का खतरा रहता है व साथ ही यदि दो पक्षों में  झगड़े की संम्भावना  होती है तो  पुलिस  के पास धारा 151 ही ऐसी धारा है जिससे कि दोनों पक्षों  के विरूद्ध या ऐक पक्ष के विरूद्ध कार्यवाही कर  उन्हे  दंण्ड का ऐहसास  दिलाया जाता है  वैसे भी थाना सिडकुल की पुलिस इस समय  काफी सतर्क  व चुस्त नजर आ रही है कितना भी शातिर बदमाश या अपराधी क्यों न हो थाना सिडकुल पुलिस से बच निकलना असम्भ...

हार्दिक बधाईइयां

Image
  दुष्यंत गौतम के उत्तराखंड भाजपा प्रभारी बनने पर स्वामी कैलाशानंद जी तथा प्रदीप चौधरी की तरफ से हार्दिक अभिनंदन  ! जिला ब्यूरोचीफ मोहसीन अली!    हरिद्वार,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा श्री दुष्यंत गौतम राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु रविदास विश्व महापीठ को  भारत सरकार द्वारा हरियाणा पंजाब व उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया है जिस पर उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है इसी तहत ऑल इंडिया जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार ऐवं दक्षिण काली मंदिर के स्वामी कैलाशानंद जी की तरफ से भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त किया गया  तथा दुष्यंत गौतम का हार्दिक अभिनंदन किया गया इस अवसर पर श्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि दुष्यंत गौतम के उत्तराखंड प्रभारी बनने से राज्य में भाजपा और मजबूत होगी तथा 2022 मिशन को आसानी से फतेह करेगी !

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं प्रदीप चौधरी ने

Image
जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वी एस इंडिया न्यूज़ के गढ़वाल मंडल प्रभारी प्रदीप चौधरी जी की तरफ से सभी प्रदेश और देशवासियों को दीपावली, भैय्या दूज ओर छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं  प्रदीप चौधरी जी हर समय गरीबों की मदद करने के लिए चौबीस घंटे सेवा में लगे रहते हैं बीते दिनों प्रदीप चौधरी जी ने अपने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दो गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 50000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की थी इसके साथ साथ प्रदीप चौधरी जी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करते रहे कोरोना महामारी के महाभयानक संकट के चलते लॉक डाउन में बेसहारा गरीबों को भोजन व राशन वितरण कर  श्री चौधरी  ने जनता के दिलों में ऐक अविस्मरणीय अमिट पहिचान बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है सदैव दूसरों का उपकार करने के लिए तैयार रहने वाले प्रदीप चौधरी ने  जन सेवा ही नहीं वल्कि भृष्टाचार मिटाने का भी बीड़ा उठाया है  !  श्री चौधरी ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर विदेशी चीजों का बहिष्कार करें व स्वदेशी  चीजें ही अपनायें  !

अति दुखद घटना

Image
  अति दुखद, पाकिस्तान की गोलाबारी में उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल शहीद! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल! विचार सूचक समाचार सेवा!  पाकिस्तान की ओर से दिपाावली के अवसर पर चार जगह पर शीश फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। खबर है कि पाक गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में बीएसएफ सब- इंस्पेक्टर पद पर तैनात देवभूमि उत्तराखंड की माटी के लाल राकेश डोभाल मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। भारत की ओर से भी त्वरित जबाबी कार्यवाही में आतंकिस्तान के 5 सैनिक और 3 कमांडो जहन्नुम भेज दिए गए। बताया गया कि आज पाकिस्तान की गोलीबारी का सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऋषिकेश के गंगा के नगर निवासी राकेश डोभाल जो बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत थे। आज दिन में 12:20 के आसपास सिर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके वीरगति की खबर मिलते ही बीएसएफ में भी शोक की लहर दौड़ गई और उनके परिवार की दिवाली भी गमगीन हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र...

थाना सिडकुल को फिर मिली कामयाबी, अबैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार! रोशनाबाद हरिद्वार! स. सम्पादक शिवाकान्त !

Image
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा अभियुक्त ललित कुमार पुत्र नाथू सिंह निवासी ग्राम भोगपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर को अंबेडकर चौक  ब्रह्मपुरी से स्कूटर नंबर यूपी 20 बीके 5935 पर अवैध रूप से 196 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया है ! थानाध्यक्ष  लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकता इसलिए वह या तो इलाका छोड़ दे या फिर  अपराध , दोनों में से क्या छोड़ना है यह निर्णय  उसके हांथ में है वरना जेल ही अंतिम विकल्प होगा! आपको बताते चलें कि थाना सिडकुल में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में अपराधी वर्ग में खलवली मची हुई है अनगिनत कामयाबियाँ  हांसिल करने में सिडकुल थाना पुलिस  चर्चित हैं  व  अपराधों में काफी रोकथाम हुई है!

स्वर्ण प्रासन कैसे करें व क्या होता जानना जरूरी है!डॉ विपिन चंद्रा! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

Image
स्वर्णप्राशन (आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन )।स्वर्ण प्राशन_  स्वर्ण प्राशन हमारे 16 संस्कारों में से एक है। स्वर्ण प्राशन दो शब्दों से मिलकर बना है_ स्वर्ण और प्रासन्न। स्वर्ण अर्थात सोना। प्राशन अर्थात चटाना । इस प्रकार सोने को चटाना स्वर्ण प्राशन कहलाता है। जिस प्रकार एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार आयुर्वेद में स्वर्ण प्राशन का प्रयोग किया जाता है ।इस प्रकार स्वर्ण प्राशन आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन है। स्वर्ण प्राशन के घटक___, स्वर्ण भस्म,गोघृत,शहद ,ब्राह्मी शंखपुष्पी आदि मेधय द्रव्य को मिलाकर स्वर्ण प्राशन बनाया जाता है। स्वर्ण प्राशन के लाभ___१- इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता( इम्युनिटी )बढ़ती है।२- बुद्धि और स्मरण शक्ति तेज होती है । ३-बच्चों में बार -बार सर्दी, नजला, बुखार ,खांसी ,टॉन्सिल आदि की की समस्या दूर हो जाती है ।४-भूख और पाचन क्रिया को बढ़ाता है।५- बच्चों में शारीरिक व मानसिक कमजोरी को दूर करता है।६- सुनने, देखने एवं बोलने संबंधित क्रियाओं का विकास करता है। स्वर्ण प्राशन देने की विधि____ स्वर्ण प्राशन मुख्यतः पुष्य नक्...

युवती की पेड़ में लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी !प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ!

Image
नैनीताल- नैनीताल मैं उस वक्त सनसनी फैल गई जब हनुमानगढ़ के समीप हल्द्वानी मार्ग में सड़क किनारे एक पेड़ से लटकी हुई महिला की लाश मिली क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने पेड़ में लटकी हुई लाश देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और जांच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी है युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और गले में मंगलसूत्र से विवाहित महिला का होना पता चला है फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है और साथ ही महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है, जिसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या कोई और वजह है।