थाना सिडकुल पुलिस सतर्क

शांति भंग के अंदेशे के तहत धारा 151 का मुकदमा!हरिव्दार ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! थाना सिडकुल में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में दिनांक 14 नवंबर 2020 को थाना सिडकुल पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत द्वारा 1-अशोक कुमार पुत्र किशनलाल 2- जोगिंदर पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया जिन्हें श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया ! ज्यादातर त्योहारों के समय कुछ लोगों से शांति सौहार्द को बिगाड़ने का खतरा रहता है व साथ ही यदि दो पक्षों में झगड़े की संम्भावना होती है तो पुलिस के पास धारा 151 ही ऐसी धारा है जिससे कि दोनों पक्षों के विरूद्ध या ऐक पक्ष के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हे दंण्ड का ऐहसास दिलाया जाता है वैसे भी थाना सिडकुल की पुलिस इस समय काफी सतर्क व चुस्त नजर आ रही है कितना भी शातिर बदमाश या अपराधी क्यों न हो थाना सिडकुल पुलिस से बच निकलना असम्भ...