अति दुखद घटना
अति दुखद, पाकिस्तान की गोलाबारी में उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल शहीद! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल! विचार सूचक समाचार सेवा!
पाकिस्तान की ओर से दिपाावली के अवसर पर चार जगह पर शीश फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। खबर है कि पाक गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में बीएसएफ सब- इंस्पेक्टर पद पर तैनात देवभूमि उत्तराखंड की माटी के लाल राकेश डोभाल मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। भारत की ओर से भी त्वरित जबाबी कार्यवाही में आतंकिस्तान के 5 सैनिक और 3 कमांडो जहन्नुम भेज दिए गए। बताया गया कि आज पाकिस्तान की गोलीबारी का सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऋषिकेश के गंगा के नगर निवासी राकेश डोभाल जो बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत थे। आज दिन में 12:20 के आसपास सिर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके वीरगति की खबर मिलते ही बीएसएफ में भी शोक की लहर दौड़ गई और उनके परिवार की दिवाली भी गमगीन हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने इस बीर डोभाल को भाावभीनी श्रध्दांजलि देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।
शहीद डोभाल को श्रध्दांजलि देते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक लिखा मैं अश्रुपूरित नेत्रों से शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं परमपिता परमात्मा से शहीद परिवार को इस बिछोह के दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं।
Comments
Post a Comment