शिक्षकों ने विधायक से रखी मांग! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!
आज दिन 10 नवंबर 2020 को NIOS डीएलएड के प्रशिक्षुओं का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय विधायक श्री देशराज कर्णवाल जी से मिला और अपनी बात रखते हुए सोनू कुमार ने विधायक जी से मांग की हम NIOS ,D.El.Ed प्रशिक्षित शिक्षकों को राज्य डाइट के प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती में समान अवसर दिए जाने के संबंध में अवगत कराया उन्होंने बड़ी शालीनता से हमारी बात सुनी और हमें पूर्ण आश्वासन दिया की आपकी बात बिल्कुल सही है और आपको भी डाइट d.el.ed की भांति नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का पूरा अधिकार है उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं माननीय शिक्षा मंत्री मंत्री एवं मान्य मुख्यमंत्री को इस विषय में अवगत कराऊंगा की आपको भी निकट भविष्य में आने वाली भर्ती में प्रतिभाग करने का समान अवसर मिले धन्यवाद उपस्थित साथी सोनू कुमार ,अरुण सैनी ,हिमांशु सैनी ,दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,रिचा मैडम ,रेनू मैडम आदि उपस्थित हुए
Comments
Post a Comment