हरिद्वार की जनता के लिए वरदान साबित हुए ये अधिकारी


 स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार! अच्छे समय में तो सभी आप के साथ होते हैं लेकिन वे वास्तव में आपके हैं इस बात की पहचान आप कैसे करेंगे ? दुखों में कर सकते हैं जब आप के अपने साथ छोड़ देते हैं तब चार लोगों की पहचान होती है कौन कौन ? धीरज,धर्म, मित्र, और स्त्री इन चारो की पहचान दुख के समय करें सब कुछ अच्छा चल रहा था लोग अपना अपना काम कर रहे थे बेईमानी , चापलूसी, लालच में अंधे होकर कुदरत को भी नस्ट करने वाले काम सब कुछ तो इंसान कर रहा था जो करना चाहिए वह नहीं कर रहा था तभी प्रकृति के प्रकोप ने विश्व में कहर मचा दिया लोग अनोखी बीमारी से पीड़ित हो गए इलाज कोई नहीं था जबकि मनुष्य चांद तक जाने की कामयाबी हासिल कर चुका था विद्वान लोगों ने उस विश्व व्यापी बीमारी को कोरोना नाम दिया तो फिर सरकारी निर्देश जारी हुए व जनता के बचाव के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन अपनी जान जोखिम में डालने वाली अधिकारियों में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा का नाम उभर कर सामने आया प्रवासियों की सुराक्छा व सुविधाओं  हेतु 20 घंटे काम करने वाले श्री मिश्रा अपने कर्तव्य पर अडिग रहे जब लोग घरों में दुबक कर बैठे थे लाक डाउन का पालन कर रहे थे दिलों में मौत का खौफ था तब अपनी ड्यूटी को फर्ज समझने वाले के के मिश्रा जी ने जनता के लिए जो जज्बा अपनी जान की परवाह न करते हुए दिखाया उसे हरिद्वार की जनता कभी भुला नहीं सकती जो जंग के मैदान में उतर जाते हैं जख्म भी उन्हीं के सीने पर दिखते हैं वही हुआ निर्भीक, निडर होकर जंग लड़ने वाले के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी पर कोरोना ने हमला बोल दिया क्यों कि यहां लड़ाई उनकी व्यक्तिगत नहीं वल्कि जनता के लिए थी और जनता भगवान का रूप होती है इसलिए भगवान ने अपनी अदृश्य शक्तियों से उन्हें बचा लिया जैसे लक्छमन को बचाया था ! आज भी हरिद्वार की जनता के दिलों में पूरी तरह अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हैं के के मिश्रा जी व सदैव रहेंगे !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!