एस एस पी ने गरीबों को बांटे कंबल ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!


स. संपादक शिवाकांत पाठक!रुडकी । जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में एसएसपी की ओर से गर्म कंबल बांटे गए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा आम नागरिकों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भावना को हरेक नागरिक को अपने जीवन में बनाए रखने की अपील की गई। रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में इस वक्त ठंड बढ़ गई है। गंगनहर कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस पहुंचे। उन्होंने परिसर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा आम नागरिकों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा। आस-पड़ोस में ऐसे लोगों का सहयोग करना चाहिए जो अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर सकते हैं। ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़ा हर जरूरतमंद को मिले, यह भावना सब में हो। इस दौरान एसएसपी की ओर से करीब 100 लोगों को कंबल बांटे गए। प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु वर्मा ने कहा कि विभागीय कर्मचारी और लोगों को यदि कोई भी जरूरतमंद मिलता है तो उसकी सहायता जरूर करें। ठंड के इस मौसम में सभी से अपील है कि वह लोगों को अधिक से अधिक गर्म कपड़े देकर इस मुहिम को आगे भी जारी रखें। कार्यक्रम के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि लोगों में एक दूसरे की मदद की भावना बरकरार रहनी चाहिए। तभी प्रदेश और देश तरक्की करेगा। उन्होंने विभागीय कर्मचारी से अपील की है कि वह सेवा भावना बनाए रखें। सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि कोतवाली गंगनहर की ओर से जरूरतमंदों की मदद करने का जो कदम उठाया गया है वह सराहनीय है। इस मौके पर गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, राजेश साह, देवराज शर्मा, विनोद कुमार भट्ट, प्रीति तोमर, सुमन, सचिन अहलावत, सीआईयू प्रभारी एनके बचकोटी, जाकिर हुसैन, कपिल देव आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!