सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है

 *पत्रकार का पैगाम पत्रकारों के नाम*🙏🙏🙏


उठो कलम के पहरेदारो तुमको आज जगाना है! 

सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है! 


बुध्दिमान होकर भी यदि हम ऐक नहीं हो सकते हैं! 

लोग कहेगें कहते भी ये तो केवल बकते हैं! 

सच्चे पहरेदार तुम्ही हो तुमको यह दिखलाना है! 

सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है! 

जिम्मेदार लोग जब खुद ही टके टके में बिकते हैं! 

  मगर लेखनी के आगे वो देंखे कब तक टिकते हैं! 

सच की जीत सदा होती है यह इतिहास बताता है! 

कलमकार  और सच का मित्रों  युगों युगों से नाता है! 


सभी ऐक हैं हम क्यों चुप हैं हमें ऐक हो जाना है! 


सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है! 


अन्यायी और भृष्टाचारी हम पर आँख उठाते हैं !

सच की खातिर लड़ने वाले वीरगति पा जाते हैं! 


जागो कलम उठाओ मिलकर तुमको मंजिल पाना है! 



सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है! 


समस्त पत्रकार बंधुओ के


 लिएसमर्पित  रचना =

रचनाकार =स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त परिवार 📞9897145867🙏✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!