सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है
*पत्रकार का पैगाम पत्रकारों के नाम*🙏🙏🙏
उठो कलम के पहरेदारो तुमको आज जगाना है!
सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है!
बुध्दिमान होकर भी यदि हम ऐक नहीं हो सकते हैं!
लोग कहेगें कहते भी ये तो केवल बकते हैं!
सच्चे पहरेदार तुम्ही हो तुमको यह दिखलाना है!
सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है!
जिम्मेदार लोग जब खुद ही टके टके में बिकते हैं!
मगर लेखनी के आगे वो देंखे कब तक टिकते हैं!
सच की जीत सदा होती है यह इतिहास बताता है!
कलमकार और सच का मित्रों युगों युगों से नाता है!
सभी ऐक हैं हम क्यों चुप हैं हमें ऐक हो जाना है!
सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है!
अन्यायी और भृष्टाचारी हम पर आँख उठाते हैं !
सच की खातिर लड़ने वाले वीरगति पा जाते हैं!
जागो कलम उठाओ मिलकर तुमको मंजिल पाना है!
सच पर हमला करने वालों को अब सबक सिखाना है!
समस्त पत्रकार बंधुओ के
लिएसमर्पित रचना =
रचनाकार =स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त परिवार 📞9897145867🙏✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
Comments
Post a Comment