पुलिस नहीं हम हैं आप के साथ
पुलिस नहीं हम करेगें सुरक्छा ! नवोदय नगर हरिद्वार !
क्षेत्र में बढ़ती हुई घटना को देखते हुए पिछले दिनों पुलिस प्रशासन तथा नवोदय नगर व्यापार मंडल के बीच कोई मीटिंग के बाद आज नवोदय नगर चौक पर नवोदय नगर व्यापार मंडल तथा स्थानीय सभासद श्री सिंह पाल सिंह सैनी और समाजसेवी श्री अभिषेक शर्मा जी श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी के प्रयास से चार कैमरे लगाए गए ,जिससे आए दिन हो रही घटनाएं जैसे की लूट की घटनाएं छेड़खानी की घटनाओं से नगर के वासियों को तथा व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी इसी क्रम में नगर के और जो भी एंट्री प्वाइंट हैं उनको चिन्हित करके कैमरे लगाए जाएंगे व्यापार मंडल नवोदय नगर के अध्यक्ष श्री मोनू वर्मा जी ने कहा है की नगर के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हम दिन-रात तत्पर हैं,,, संगठन मंत्री श्री पवन सैनी जी व सचिव श्री विक्रम पुंडीर जी व कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे जी की देखरेख में कैमरो का इंस्टॉलेशन किया गया,,
Comments
Post a Comment