थाना सिडकुल पुलिस सतर्क

 


शांति भंग के अंदेशे के तहत धारा 151 का मुकदमा!हरिव्दार ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! थाना सिडकुल में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में 

दिनांक 14 नवंबर 2020 को थाना सिडकुल पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत द्वारा 1-अशोक कुमार पुत्र किशनलाल 2- जोगिंदर पुत्र किशन लाल निवासी  ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को  आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया जिन्हें श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया ! ज्यादातर  त्योहारों के समय कुछ लोगों  से शांति सौहार्द को बिगाड़ने का खतरा रहता है व साथ ही यदि दो पक्षों में  झगड़े की संम्भावना  होती है तो  पुलिस  के पास धारा 151 ही ऐसी धारा है जिससे कि दोनों पक्षों  के विरूद्ध या ऐक पक्ष के विरूद्ध कार्यवाही कर  उन्हे  दंण्ड का ऐहसास  दिलाया जाता है  वैसे भी थाना सिडकुल की पुलिस इस समय  काफी सतर्क  व चुस्त नजर आ रही है कितना भी शातिर बदमाश या अपराधी क्यों न हो थाना सिडकुल पुलिस से बच निकलना असम्भव है 


थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के कुशल निर्देशन में सिडकुल पुलिस पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है  ! थाना अध्यक्ष सिडकुल लखपत  सिंह बुटोला  ऐक तेज तर्रार थानेदारों में गिने जाते हैं  इनके चार्ज संभालते ही अपराधियों में खौफ का मंजर देखने को मिला है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!