थाना सिडकुल को फिर मिली कामयाबी, अबैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार! रोशनाबाद हरिद्वार! स. सम्पादक शिवाकान्त !
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा अभियुक्त ललित कुमार पुत्र नाथू सिंह निवासी ग्राम भोगपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर को अंबेडकर चौक ब्रह्मपुरी से स्कूटर नंबर यूपी 20 बीके 5935 पर अवैध रूप से 196 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया है ! थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकता इसलिए वह या तो इलाका छोड़ दे या फिर अपराध , दोनों में से क्या छोड़ना है यह निर्णय उसके हांथ में है वरना जेल ही अंतिम विकल्प होगा! आपको बताते चलें कि थाना सिडकुल में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में अपराधी वर्ग में खलवली मची हुई है अनगिनत कामयाबियाँ हांसिल करने में सिडकुल थाना पुलिस चर्चित हैं व अपराधों में काफी रोकथाम हुई है!
Comments
Post a Comment