सरकार व्दारा मजदूरों की उपेक्षा पतन सुनिश्चित!
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! किसान मजदूर संगठन सोसाइटी की मासिक बैठक सच ट्रेडर्स यूनियन बैंक के सामने रुड़की मैं संपन्न हुई बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई और विधानसभा स्तर जिला स्तर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा हुई संगठन ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात पर जोर दिया राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा कि जिस प्रकार मौजूदा सरकार किसान और मजदूरों के हितों को खत्म करने का काम कर रहे हैं इस सरकार का पतन निश्चित है प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारिया जी ने बताया कि किस प्रकार श्रमिक श्रम विभाग में श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है श्रमिकों के लिए संगठन बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयारी कर रहा है अतः संगठन के प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह धीमान जी ने कहा की मौजूदा सरकार में किसान के गन्ने का पैसा समय पर नहीं मिल रहा है और सरकार अपने आप को किसान हितेषी बताती है यह बहुत दुख का विषय है बैठक में उपस्थित साथी श्री नवीन मारिया जी एडवोकेट महक सिंह सैनी श्री ब्रह्मपाल सिंह धीमान अनुज जी नाथीराम जी बालचंद जी सत्येंद्र जी और प्रधान जी व अरुण सैनी उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment