रविदास मंदिर का निर्माण बाधित
संत रविदास मंदिर निर्माण में व्यवधान कौन करेगा समाधान ? हरिद्वार ! मोहसीन अली (जिला ब्यूरो चीफ !
रामकिशन प्रधान पुत्र श्री लच्छी राम (प्रदेश अध्यक्ष गुरु श्री रविदास विश्व महापीठ ) ने एक लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से रानीपुर कोतवाली में अवगत कराया कि दिनांक21-11-2020 को रामकुमार, वीरेंद्र, पवन पाल व बाबूलाल ग्राम पूरनपुर साल्हापुर ने संत रविदास की भूमि का रास्ता जे सी वी द्वारा तोड़ कर ध्वस्त कर दिया व रविदास मंदिर के निर्माण का पत्थर भी तोड़ दिया जब की उक्त भूमि पर विवाद करने वाले वीरेंद्र पुत्र नत्थन पर पूर्व में पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे की धारा 116/17 में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उपरोक्त व्यक्ति की साज़िश के कारण ही मंदिर निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किया गया है इस घटना को लेकर संत रविदास विश्व महापीठ के कार्य कर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली वहीं उनके अनुयायियों में भी रोष देखा गया ! प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास विश्व महापीठ रामकिशन प्रधान ने दिए गए प्रार्थना पत्र में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है यह वही स्थान है जहां पर स्थित तालाब की भूमि को हरिद्वार राजस्व कर्मियों ने खुर्द बुर्द कर दी है !
यह मंदिर की भूमि जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने करीब सात बीघे की भूमि दान में दी थी !अब देखना यह है कि क्या इस धार्मिक आस्था को हताहत करने वाली घटना को पुलिस प्रशासन गंभरतापूर्वक लेते हुए कड़ी कार्यवाही करेगा या फिर महान संत रविदास जी के भक्तों को भी न्याय के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा यह सब तो हमारे देश की व्यवस्था पर निर्भर करता है ! वैसे रानीपुर पुलिस पूरी तत्परता के साथ अपराधियों की नकेल कसने में माहिर है व किसी भी कीमत पर इस तरह की घटनाएं करने वाले के साथ कोताही नहीं बरतेगी ! लेकिन यह तो सच है कि हमारे देश की संस्कृति की धरोहर महान संत रविदास जी किसी भी व्यक्ति विशेष के नहीं अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र की धरोहर हैं व उनके मंदिर निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किया जाना सैकड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं पर आघात साबित होगा इीलिए इस घटना को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है !
Comments
Post a Comment