नशे के अवैध कारोबार से घिरा पिरान कलियर ! जिला ब्यूरोचीफ मोहसीन अली!

 


चारों और बैठे है नशे के सौदागर,,युवा पीढी नशे की गर्त मे फसकर कर रही है अपना जीवन बर्बाद,,


 

पिरान कलियर,,चारों और बैठे है नशे के सौदागर,,युवा पीढी नशे की गर्त मे फसकर कर रही है अपना जीवन बर्बाद,,



मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार! 

पिरान कलियर।कलियर कस्बे मे चारों और नशे की अवैध बिक्री धडल्ले से जारी है।नशे के सौदागर बाहरी राज्यों से कम दामों मे लाकर कलियर मे महगे दामों मे नशा बिक्री कर रहें है।नशे के इस अवैध  कारोबार से स्थानीय ग्रामीण भी चिंतित है।पुलिस कई बार नशा कारोबारियों को जेल भी भेज चुकी है।लेकिन फीर भी अपनी घिनौनी हरकतों से नशा कारोबारी बाज नही आ रहें है।

गौरतलब है की पिरान कलियर दरगाहें देश मे ही नही विदेश मे भी प्रसिद्ध है।और यहां पर नशें के घिनौने कारोबार ने कलियर को पूरी तरह अपनी चपेट मे लिया हुआ है।इतना ही नही कलियर मे स्मैक,गांजा,सुल्फा,शराब आदि नशा इस समय बड़ी आसानी से मिल जाता है।सूत्रों बताते है की कलियर मे राही गेस्टहाउस,धनौरी रोड़ जोगी झोपडी,दरगाह क्लिकिली शाह के आसपास के क्षेत्र व दरगाह अब्दुला अब्दाल शाह वालें क्षेत्र मे स्मैक,गांजा,सुल्फा,शराब जैसे खतरनाक नशा बड़ें पेमाने पर बिक्री हो रहा है।बताया गया है की सुबह से शाम तक इन जगहों पर नशा करनेवाले नशेड़ि नशें की खरीदारी करतें देखें जा सकतें है।इतना ही नही नशें की गर्त मे तमाम युवा पीढी फसकर अपना भविष्य  बरबाद कर रहीं है।इस नशे के घिनौने कारोबार से स्थानीय ग्रामीण अधिक चिंतित है।साथ ही पुलिस द्वारा नशा कारोबारी को पकडऩे पर सभासद 

 दानिश सिददीकी ने पुलिस को नगद इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है।इस सम्बंध मे एसएसपी सेंथिल अब्दुल का कहना है की यदि कलियर जैसी पवित्र धार्मिक जगह पर नशा कारोबारी पनप रहें है तो एसें अवैध कारोबारीयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!