आज दीपदान कार्यक्रम होगा संपन्न!
भास्कर चंद्रा ( संयोजक रत्ना फाउंडेशन हरिद्वार) स. संपादक शिवाकांत पाठक !
एक भेंट के दौरान भास्कर चंद्रा ने सभी को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी लोगों ने एक छोटा सा प्लान किया है आज शाम 6:30 से 7:00 के बीच दीपदान करेंगे, एवं मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि सभी खुश रहें स्वस्थ रहें और निस्वार्थ सेवा के कार्यों में लगे रहे गोविंद घाट हरिद्वार में आप में से जो भी सदस्य थोड़ी देर के लिए समय निकाल सके वे समय से उपस्थित हो सकते हैं !
Comments
Post a Comment