पार्कों का सौंदरयीकरण जरूरी ! राजीव शर्मा! हरिद्वार ! स संपादक शिवाकांत पाठक !
आज शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री राजीव शर्मा व हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव श्री हरवीर सिंह ने संयुक्त रूप से शिवालिकनगर के चिन्हित पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण किया। चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि 1 माह के भीतर चिन्हित पार्कों का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। क्यों कि नगर पालिका शिवालिक नगर के चौमुखी विकास का आप सभी का सपना तभी साकार होगा जब हर गली हर चौराहे पर विकास दिखेगा इस दौरान समुदायिक केंद्र के हरवीर सिंह सचिव प्राधिकरण ने पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु शीध्र ही कार्य शुरू करने हेतु कहा सचिव सुनील शर्मा डिंपी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अरुण पंडित ,साहिब वालिया, शशि भूषण पांडे आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment