डॉ महेन्द्र राणा को वी ऐस इंडिया न्यूज ने किया सम्मानित ! गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी!



वी ऐस इंडिया न्यूज /दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र के स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक ने  डॉ महेन्द्र राणा  ऐम डी आरोग्य संस्थान व सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड जगजीतपुर हरिव्दार को उनके संस्थान में जाकर कोरोना महामारी के महाभयानक संकट काल में उनके व्दारा की गई जनसेवा  को देखते हुये  प्रतीक चिंन्ह भेंट कर सम्मानित किया 


डॉ महेन्द्र राणा   लॉक डाउन के समय गरीबो के मसीहा  साबित हुये व सिर्फ चिकित्सा ही नहीं वल्कि उन्होने बेसहारा गरीबों की मदद आर्थिक रूप से कर  जनता के दिलों में ऐक अविस्मरणीय अमिट पहिचान बनाने में कामयाबी हांसिल की! डॉ महेन्द्र राणा सदैव ही उत्तराखंड के हित के लिए उन ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा करते हैं या उठाते हैं जिसमें सभी का हित जुड़ा होता है बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डॉ महेन्द्र राणा आयुर्वेद के जरिये असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज करने के लिए मशहूर हैं  देश विदेश के मरीजों को  पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिलने पर  उनके व्दारा सराहना भी की जाती है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!