जनता के दिलों में हमेशा रहेंगे डी जी पी अनिल रतूड़ी जी
स. संपादक शिवाकांत पाठक !
उत्तराखंड मूल के चौथे पुलिस अधिकारी अनिल रतूड़ी अपनी तमाम खासियतों के लिए जाने जाते हैं इनकी पत्नी वरिष्ठ आई ए एस अफसर हैं भले ही इनका कार्य काल 30 नवम्बर को पूरा हो रहा है परन्तु जनता इनकी सादगी व ईमानदारी को कभी भुला नहीं सकती !डीजीपी अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बेटी अपर्णा रतूड़ी का विवाह दामाद अपूर्व के साथ सादगी भरे समारोह में हुआ। इस मौके पर माता -पिता और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे। इस विवाह में कोई मंत्री, अधिकारी और न ही कोई अन्य वीआईपी शामिल हुआ। शादी के बारे में भी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के माध्यम से पता चला। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर अपर्णा और अपूर्व को शादी की शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि डीजीपी अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए जाने जाते रहे हैं। एक बार राधा रतूड़ी और अनिल रतूड़ी की कार का चालान कटा था। उसके बाद यह दंपती बिना किसी प्रोटोकॉल के अपने निजी वाहन से कॉफी हाउस कॉफी पीने चले गए थे।
Comments
Post a Comment