दबाव वश दिया इस्तीफा क्यों?
मैने विधायक प्रतिनिधि पद से दबाव वश दिया इस्तीफा ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल!
कभी भी हो सकती है मेरी हत्या जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार !
दर्जाधारी हिस्ट्रीशीटर पर लगायें थे भ्रष्टाचार के आरोप!
जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने ज्वालापुर विधायक प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया ! प्रदीप चौधरी ने बुधवार को प्रेस कर बताया की उनके द्वारा दर्जाधारी हिस्ट्रीशीटर सुशील चौहान पर लगाए जा रहे हैं आरोपों की वजह से दर्जाधारी मंत्री ने विधायक ज्वालापुर पर मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया था जिसके बाद विधायक द्वारा प्रदीप चौधरी पर मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया था जिस कारण उन्होंने विधायक प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया है प्रदीप चौधरी ने बताया कि वह सुशील चौहान के खिलाफ निष्पक्ष जांच के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे वह उन पर कार्रवाई भी कराई जाएगी। क्यों कि प्रदीप चौधरी ऐक समाज सेवी व गरीब असहाय लोगों के लिए वरदान साबित होने वाले व्यक्ति हैं व उनसे ही यदि कोई मंत्री जमीनी मामले को सुलझाने के लिए अनावस्यक धन लेकर धोखाधड़ी करें तो कोई कहाँ तक वर्दास्त करेगा बाकी जो धरातल पर माननीय मोदी जी के नाम की आड़ लेकर भा. द. पा नेताओ की लूट खसोट चल रही है वह आगामी चुनाव के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त ने कहा कि उनकी किसी भी समय हत्या हो सकती है कुछ ही दिनों पूर्व उनपर प्राण घातक हमला उपरोक्त मंत्री व्दारा कराया गया था जिसपर पुलिस प्रसासन की चुप्पी चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बाधित करने की ऐक पहल साबित होती है!
जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी द्वारा पिछले कई दिनों से दर्जा धारी हिस्ट्रीशीटर सुशील चौहान पर पैसे के लेनदेन सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे गत सप्ताह सुशील चौहान प्रदीप चौधरी के खिलाफ तहरीर लेकर थाना बहादराबाद भी पहुँच गए थे परंतु मामला मान हानि से जुड़ा होने के चलते पुलिस द्वारा कार्यवाही ना कर सुशील चौहान को कोर्ट का रास्ता दिखाया गया।
Comments
Post a Comment