_आम अवाम का शोषण~ महज कारपोरेट का पोषण :_रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव!

बजट 2021 का पोस्टमार्टम : पढ़िए एक तटस्थ विश्लेषण ! 1. आगामी वर्ष से 2.5 लाख से ऊपर सालाना ईपीएफ राशि के ब्याज पर भी टैक्स लगेगा. ईपीएफ की राशि निकालने पर 20 लाख से अधिक राशि पर भी पुनः टैक्स देना होगा. यानी एक ही राशि पर दोहरा करारोपण किया जाएगा. 2. आयकर में मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा वर्ग को कोई राहत नहीं दी गयी है. लेकिन आम जनता के उपयोग की निम्न वस्तुएं और अधिक महंगी कर दी गयी हैं - _फ्रिज, पाम-सोयाबीन और सनफ्लॉवर क्रूड ऑयल यानी सभी प्रकार का खाद्य तेल और अधिक महंगा हो जाएगा, इसके अलावा मटर, देसी चना, काबुली चना और मसूर दाल भी महंगी हो जाएगी._ निर्मला जी ने मोबाइल के पार्ट्स और मोबाइल चार्जर सहित आम जनता के उपयोग की साइकल भी और महंगी कर दी है. 3. पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 2.5 तथा 4 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी पर सेस लगा दिया है. अभी बेसिक एक्साइज़ ड्यूटी कम की है. इससे पेट्रोल-डीजल के भाव भले ही तुरन्त न बढ़ें लेकिन साल भर इनमें बढ़ोतरी होती रहेगी, यह मान कर चलिये. 4. ...