Posts

_आम अवाम का शोषण~ महज कारपोरेट का पोषण :_रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव!

Image
  बजट 2021 का पोस्टमार्टम : पढ़िए एक तटस्थ विश्लेषण !           1.  आगामी वर्ष से 2.5 लाख से ऊपर सालाना ईपीएफ राशि के ब्याज पर भी टैक्स लगेगा. ईपीएफ की राशि निकालने पर 20 लाख से अधिक राशि पर भी पुनः टैक्स देना होगा.     यानी एक ही राशि पर दोहरा करारोपण किया जाएगा. 2.  आयकर में मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा वर्ग को कोई राहत नहीं दी गयी है. लेकिन आम जनता के उपयोग की निम्न वस्तुएं और अधिक महंगी कर दी गयी हैं - _फ्रिज, पाम-सोयाबीन और सनफ्लॉवर क्रूड ऑयल यानी सभी प्रकार का खाद्य तेल और अधिक महंगा हो जाएगा, इसके अलावा मटर, देसी चना, काबुली चना और मसूर दाल भी महंगी हो जाएगी._     निर्मला जी ने मोबाइल के पार्ट्स और मोबाइल चार्जर सहित आम जनता के उपयोग की साइकल भी और महंगी कर दी है. 3.      पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 2.5 तथा 4 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी पर सेस लगा दिया है. अभी बेसिक एक्साइज़ ड्यूटी कम की है.     इससे पेट्रोल-डीजल के भाव भले ही तुरन्त न बढ़ें लेकिन साल भर इनमें बढ़ोतरी होती रहेगी, यह मान कर चलिये. 4.    ...

सराहनीय,सिडकुल फायर यूनिट ने पाया आग पर काबू! सिडकुल हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज करीब 12.45 अपरान्ह सिडकुल के सेक्टर नम्बर 3 में स्थित रायबो कम्पनी के बगल में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई आनन फानन में सिडकुल फायर यूनिट को जागरूक समाजसेवियों द्वारा सूचना दी गई सूचना पाते ही फायर यूनिट के जाबाज फायर मेन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट एवम् उनके साथ कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की ! लोगों ने बेहद फुर्ती से किए गए इस कार्य की सराहना की है!

घी में छुपे हैं, सेहत और ब्यूटी के फायदे! वी एस इन्डिया न्यूज परिवार!

Image
    1 एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच पिसी शकर, चौथाई चम्मच पिसी कालीमिर्च तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाटकर गर्म मीठा दूध पीने से आंखों की ज्योति बढ़ती है। 2 एक बड़े कटोरे में 100 ग्राम शुद्ध घी लेकर इसमें पानी डालकर हलके हाथ से फेंटकर पानी फेंक दें। यह एक बार घी धोना हुआ। ऐसे 10 बार पानी से घी को धोकर कटोरे को थोड़ी देर के लिए झुकाकर रख दें, ताकि थोड़ा बहुत पानी बच गया हो तो वह भी निकल जाए। अब इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें और चौड़े मुुंह की शीशी में भर दें। यह घी, खुजली, फोड़े फुंसी आदि चर्म रोगों की उत्तम दवा है। 3 रात को सोते समय एक गिलास मीठे दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की और दुर्बलता दूर होती है, नींद गहरी आती है, हड्डी बलवान होती है और सुबह शौच साफ आता है। ठंड आने के पहले से ठंड खत्म होने तक यह प्रयोग करने से शरीर में बलवीर्य बढ़ता है और दुबलापन दूर होता है। 4 घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शकर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बांध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा कुनकुना दूध घूंट-घू...

अंधेर नगरी चौपट राजा वाली सड़क! हरिद्वार! मोहसिन अली जिला प्रभारी!

Image
  हरिद्वार। हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा कुंभ निधि के तहत 1 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से मंशा देवी हिल बायपास मार्ग का निर्माण व मरम्मत कार्य कराया गया हैं। लेकिन विभागीय मिलीभगत से मंशा देवी हिल बायपास पर चल रहा निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हैं। जिसका खामियाजा बरसाती दिनों में आमजन को भुगतना पड़ सकता हैं। अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह हैं कि शासन-प्रशासन पूर्व में हुए हादसों से भी सबक लेने को तैयार नहीं हैं। हिल बायपास निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापरियों ने सड़क निर्माण कार्य में की गुणवत्ता को लेकर विभागीय ठेकेदार पर अनियमितता के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सड़क का कुछ हिस्सा उखड़वाकर ठेकेदार को दोबारा बनाने की हिदायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई। परन्तु खानापूर्ति के लिए सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा ही उखाड़वाया जा रहा हैं ,जबकि पूरी सड़क की गुणवत्ता पर ही सवाल उठ रहे हैं। लेकिन पूरे मामले में लीपापोती और सहभागिता से पर्दा डाला जा रहा है। इस दौरान न तो विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यो को लेकर ही संजीदा दिखाई दिए और न ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को...

फायर सीजन को लेकर अधिकारियों की आवश्यक बैठक! स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
चम्पावत। 15 फरवरी से लगभग 4 महीनों तक फायर सीजन रहता है, इस दौरान वनाग्नि की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने, उसका क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र नारायण पांडे की अध्यक्षता में जिला सभागार में मंगलवार देर सायं बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा ने बताया कि जंगलो में आग लगने के कारण प्राकृतिक और मानवीय रहते है। प्राकृतिक कारणों से आग लगने की संभावना बहुत कम रहती है। परंतु वनाग्नि की प्रबल संभावना मानवीय होती। क्यूंकि आज भी लोगों में प्रचलित मिथक है कि आग लगने से जमीन उपजाऊ होने के साथ ही घास भी अच्छी होती है, परन्तु सही मायने में ऐसा नही होता है। आग लगने से जमीन से पोषक तत्व धीरे-धीरे कम होने, नमी का कम होना तथा जमीन भी कठोर होती है। इस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि ब्लॉक, पंचायत, तहसील स्तर पर लोगो को जागरूक करने के लिए पम्पलेट वितरित कर लोगों को वनाग्नि न करने के लिए प्रेरित करें और लोगो को वनाग्नि के दुशप्रणाम भी बताए । जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई, पीडब्लूडी के साथ ही अन्य ...

क्या आप जानते हैं सौंफ के फायदे! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
आमतौर पर सौंफ का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, भारतीय रसोई में सौंफ का उपयोग मसाले के रूप में भी किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि आपके किचन की यह छोटी-सी चीज आपको सेहतमंद बनाए रखने में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है? कभी सोचा है कि सौंफ खाने के फायदे कितने हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं।  सौंफ का वैज्ञानिक नाम फॉनिक्युल वल्गारे है। यह पाचन संबंधी समस्याओं से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने, वजन कम करने और अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होती है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम सौंफ के फायदे बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि सौंफ आपकी सेहत को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में किस प्रकार से सहायता करती है। सेहत के मामले में सौंफ खाने के फायदे एक नहीं, बल्कि अनेक हैं। चलिए आगे इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि क्या कुछ हैं सौंफ के फायदे। 1. पाचन के लिए सौंफ के फायदे सौंफ का उपयोग सबसे अधिक पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसके एंटीस्पास्मोडिक (पेट और आंत में ऐंठन दूर करने वाली दवाई) और कार्मिनेटिव (एक तरह की दवा, जो पेट फूलने या ग...

कैसे भुलाओगे अतीत को गुजरा वक्त याद आयेगा! हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 बीते वर्ष की यादों के लम्हे याद तो आते ही हैं  भले ही बीता वर्ष 2020  अतीत को अपने आगोश में समेट कर ले गया हो लेकिन अतीत की यादें अंतर्मन में हमेशा गूंजती रहतीं हैं तभी कहते हैं कि इतिहास अमिट यानी भुलाया नहीं जा सकता चाहें वे बचपन के दिनों की यादें हों या फिर जो समय गुजर गया  ,,,अब हम तीर्थ नगरी हरिद्वार की बात करते हैं जिसमें बीते वर्ष कोरोना महा संकट के दौर में एक ओर पुलिस विभाग ने यह दिखा दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है जिसमें  मुख्य रूप एस एस पी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में पुलिस विभाग के साहसी निर्भीक व मानवता वादी जिम्मेदार अधिकारियों ने मुख्य रूप से सी. ओ सदर., सी.ओ सिटी,  व कमल मोहन भंडारी जिन्हें इंस्पेक्टर की उपाधि प्रदान की गई, प्रशांत बहुगुणा ,  एल एस बुटोला, दिलबर कण्डारी, रानीपुर कोतवाल, ज्वालापुर कोतवाल एस पी सिटी आदि के महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ,,इसी क्रम में जिला प्रशासन में मुख्य रूप से  जिला अधिकारी  सी रविशंकर प्रसाद जी  जिन्होंने सम्पूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, अपर जिलाधिकारी के . के मिश्रा ...