Posts

एक सप्ताह का लोक डाउन लगाए सरकार! योगेश राघव (वरिष्ठ समाज सेवी)

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! उतराखंड सरकार को शीर्घ अति शीर्घ कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए एक सप्ताह का पूर्णता लॉकडाउन लगाना चाहिए ! जिस तरह से हमारे देश और उत्तराखंड मे कोरोना के दिन पर दिन नये मामलो मे बढोत्तरी हो रही है, आँकडे को देख कर लगता है सरकार को शीर्घ अति शीर्घ कोरोना की चैन को तोडने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने अत्यंत आवश्यक है। अगर हमारे प्रदेश की जनता तब भी नही मानती है तो मेरा सरकार को सुझाव है कि उत्तराखंड मे एक सप्ताह का पूर्णता लॉकडाउन कर देना चाहिए । तभी हम कोरोना की चैन को तोडने मे सफल हो पायेगे, राज्य सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श करना चाहिए नही तो कुछ लोगो की लापरवाही की वजह से समस्त प्रदेश को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा और प्रदेश मे कोरोना को विकराल रूप लेने मे अधिक समय नही लगेगा इसलिए अभी भी उचित समय है सरकार को शीर्घ ही उचित कदम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए । इसलिए मेरा उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता से मेरी विनम्र अपील है, की कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करे, जनता के...

बाबा साहब का चित्र फाड़ने वाले के खिलाफ हो मुकदमा! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
आज दिनांक 17 अप्रैल 2021 को समाजसेवी राकेश लोहट के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के कई साथियो ने तहरीर देकर ज्वालापुर कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज, राकेश लोहट ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र  दुवारा भारतीय सविधान के निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जो चित्र फाड़ कर आग लगाई गयी ओर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उससे सम्पूर्ण दलित समाज की भावना को ठेस पहुँची है ऐसे जातिवाद व देशद्रोही  फैलाने वाले के खिलाप हरिद्वार प्रसाशन से आग्रह है कि ऐसे तथाकथित व्यक्ति के खिलाप तुरंत प्रभाव से scst एक्ट ,आतंकवाद व देशद्रोही आदि अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर  कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए जिससे आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसी   गलती न कर सके, जिसमे युवा साथी अंकित सूद ने कहा कि अगर ऐसे ही तथाकथित व्यक्ति एक दूसरे के महापुरुषों का अपमान कर देश मे अराजकता फैलाते रहे तो वो दिन दूर नही जब गृहयुद्ध होना स्वाभाविक है , सुनील दत्त व अनिल तेश्वर ने कहा अगर इस पर कोई ठोस...

हरवीर सिंह जी के जन्मदिन पर लोगों ने दी बधाइयां! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  पी सी एस हरवीर सिंह अपर मेला अधिकारी के जन्म दिन पर कल  बधाई देने वालों का तांता लगा रहा हरवीर सिंह जी ने सभी का स्वागत किया व आभार जताया अपनी लम्बी उम्र में भी स्वास्थ्य का खयाल रखना व गरीब असहाय लोगों की मदद करना उनका शौक ही नहीं बल्कि स्वभाव है! बड़ा छोटा अमीर गरीब कभी भी उनके व्यौहार में नहीं है  व श्री सिंह ने कभी भी किसी काम को छोटा नहीं समझा एक अधिकारी होते हुए भी हर छोटा काम भी बड़ी लगन के साथ करते हैं पी सी एस हरवीर सिंह जी , अंकित राठौर, वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के शिवाकांत पाठक संपादक, मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ, गुलफाम अली उत्तराखंड क्राइम ब्यूरो, प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!

महा कुंभ में रत्ना फाउंडेशन द्वारा संतो व श्रद्धालुओं की सेवा!हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  महा कुंभ में दूर दूर से आए साधु  संतो व श्रद्धालुओं को भोजन, लस्सी, कपड़े के बैग आदि निशुल्क उपलब्ध कराने में रत्ना फाउंडेशन समाज सेवी संस्था का सराहनीय योगदान रहा संस्था के सभी सदस्य पूरी तरह से तत्परता दिखाते हुए सेवा में समर्पित रहे आपको बताते चलें कि महा कुंभ में दान करने का विशेष महत्व है जिसमें रत्ना फाउंडेशन का नाम सुर्खियों में रहा! गरीबों के लिए मसीहा साबित होने वाले धार्मिक भावनाओं के धनी  भास्कर चंद्रा बेहद उदार व्यक्तित्व के  इंसान हैं  हर गरीब की सहायता करने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था रत्ना फाउंडेशन के संयोजक भास्कर चंद्रा वास्तव में मानवता की जीती जागती मिसाल बन चुके हैं   काफी रात को सर्दी में ठिठुरते गरीब लोगों को कम्बल वितरण करना तो कभी बेजुबान जानवरों को  खाना देना आज के मतलब परस्त जमाने में चौंकाने वाला काम तो है ही बल्कि इंसानों के लिए एक शिक्षा भी है ताकि समाज को नई दिशा मिल सके !  आज पैसों के लिए अपनों को भुला कर धनवान बनने की कोशिश में रात दिन एक करने वाले लोगों के दिलों गरीब जनता की सेवा की अलख जगाने वाले भास्कर च...

अम्बेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  *प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित व दी श्रद्धांजलि* शिवालिक नगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनकी जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पीएसी गेट सेक्टर 3 से सुभाष नगर बैरियर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व सिंगल यूज प्लास्टिक ना यूज करने के लिए प्रेरित किया गया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि संविधान बनाने वाले बाबा साहेब का राष्ट्र के निर्माण मे अहम योगदान रहा है। डॉक्टर अंबेडकर एक महान राजनीतिक, इतिहासकार, कानून विद, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षक और क्रांतिकारी होने के साथ-साथ कर्मठ समाज सुधारक भी थे। बाबासाहेब ने कहा था न्याय, बंधुत्व, समता और स्वतंत्रता से युक्त समाज ही मेरा आदर्श समाज है। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है उन्होंने कहा कि युवाओं को बाबा साहेब की पुस्तके पढ़नी चाहिए। उनके विचार तथा उनका जीवन ...

बुरे कर्मों का भय ले जाता है लोगों को गंगा की ओर लेकिन! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
यहां पर एक बात आपको बता देना चाहता हूं कि रामायण हमारे सभी वेद शास्त्रों का सार है जिसमें गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज लिखते हैं प्रेरणा हनुमान जी देते हैं राम भक्त हनुमान जी जो बताते हैं वे वही लिखते हैं, तो क्या लिखा जानते हैं आप ? नहीं कुछ पढ़ना समझना विचार करना आप सभी ने सीखा ही नहीं गोस्वामी तुलसीदास जी महराज लिखते हैं कि, जो जस करै सो तस फल चाखा, कर्म प्रधान विश्व रच राखा!!  कर्म प्रधान है मुख्य है बुरे कर्म करके आप बच नहीं सकते यदि अपने किसी तरह से देश, समाज, परिवार, मित्र या किसी भी व्यक्ति के साथ गलत किया है तो उसका फल आपको भोगना ही पड़ेगा , यहां पर फिर एक बार बता दें कि की यहां फिर रामचरित मानस में गोस्वामी जी लिखते हैं कि,, काया से जो पातक होई बिन भोगे छूटे नहि कोई !! कोई मतलब आप खुद समझ ले कि यहां इस प्रथ्वी पर कोई भी कितने भी बड़े पद पर क्यों ना हो, कितना भी अमीर क्यों न हो आडंबर व चालाकियां करने पर भी बच नहीं सकता ! केवल भक्ति रूपी अग्नि ही पापों को भस्म करने की शक्ति रखती हैं लेकिन भक्ति मार्ग बहुत कठिन है प्रभु राम स्वयं कहते हैं  सब कै ममता ताग बटोरी। मम पद मनह...

क्या गंगा में डुबकी लगाने से पाप वास्तव में समाप्त होते हैं! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
आखिर सच क्या है ? एक समय की बात है भगवान शिव और पार्वती के साथ हरिद्वार में घूम रहे थे। पार्वती जी ने देखा कि सहस्त्रों मनुष्य गंगा में नहा-नहाकर ‘हर-हर’ कहते चले जा रहे हैं परंतु प्राय: सभी दुखी और पाप परायण हैं। पार्वती जी ने बड़े आश्चर्य से शिव जी से पूछा कि गंगा में इतनी बार स्नान करने पर भी इनके पाप और दुखों का नाश क्यों नहीं हुआ? क्या गंगा में सामर्थ्य नहीं रही?’ शिवजी ने कहा, गंगा में तो वही सामर्थ्य है, परंतु इन लोगों ने पापनाशिनी गंगा में स्नान ही नहीं किया है तब इन्हें लाभ कैसे हो? ये लोग सिर्फ जल में डुबकी लगाकर आ रहे हैं। इसी बीच भगवान शिव के मन में एक खयाल आया व उन्होंने माया रची! भगवान की लीला से दूसरे दिन काफी जोर की बरसात हुई! इससे गलियां में कीचड़ ही कीचड़ था शिवजी ने वृद्ध रूप धारण कर लिया और  गड्ढे में  गिर गए,जैसे कोई मनुष्य चलता-चलता गड्ढे में गिर पड़ा हो ! उन्होंने पार्वती जी को समझाकर गड्ढे के पास बैठा दिया और बोले कि वे असहाय बनकर गंगा में नहाकर आ रहे लोगों से मदद मांगें। जब कोई गड्ढे में से उन्हें निकालने को तैयार हो तब कह दें कि उनके पति सर्वथा निष्पा...