नगरपालिका शहीदों के सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित! राजीव शर्मा!

रिपोर्ट मुकेश राणा स. संपादक शिवाकांत पाठक! शिवालिक नगर निवासी सेना के जांबाज अधिकारी शहीद ले० कर्नल रणजीत सिंह पंवार की स्मृति एवं सम्मान में बने तिराहे एवं मार्ग का नामकरण व लोकार्पण आज शिवालिक नगर नगर पालिका द्वारा किया गया । शहीद ले० कर्नल की पत्नी वीरनारी श्रीमती मेजर रेनू उल्हान उनकी माता श्रीमती ज्ञानकौर और एवं पिता श्री बहादुर सिंह पंवार के द्वारा किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगरपालिका शहीदों के मान सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित है । शर्मा ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक चैन की नींद , व्यवसाय पूरा शांतिपूर्ण जीवन यापन सिर्फ इसलिए कर पाता है क्योंकि देश की सुरक्षा हमारे जाबाज सैनिक कर रहे होते है । उन्होंने कहा कि देश पर जान देने वाले का ऋणी देश का प्रत्येक नागरिक है । तथा हर शहीद का परिवार देश का परिवार है । राजीव शर्मा ने कहा देश पर जान न्योछावर करने वालों की स्मृति में आगे भी क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जाएंगे । उन्होंने शहीद के सम्मान में भारी संख्या में आए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किय...